कोलकाता के शिवपुर में ईद के पहले पुलिस अलर्ट, किया रूट मार्च, ड्रोन से की जा रही है निगरानी

पुलिस लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर निकाली गयी शोभायात्रा में हिंसा के बाद दो दिनों तक स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2023 11:00 AM

पिछले दिनों शिवपुर थाना अंतर्गत फजीर बाजार मोड़ पर रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान जमकर हिंसा हुई थी. दो दिनों तक उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया था और तोड़फोड़, पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना से सबक लेते हुए ईद के मौके पर इस तरह की घटना फिर से नहीं हो,

इसे ध्यान में रखते हुए गुरुवार रात सिटी पुलिस ने इन सभी इलाकों में रूट मार्च किया गया. फजीर बाजार, पीएम बस्ती, ट्राम डिपो सहित अन्य इलाकों में पुलिस, रैफ व काम्बैट फोर्स के जवानों ने गश्त लगायी. खुद पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं. ड्रोन से भी इलाके में निगरानी रखी जा रही है. पुलिस लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की है.

उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर निकाली गयी शोभायात्रा में हिंसा के बाद दो दिनों तक स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गयी थी. हालात काबू में करने के लिए धारा 144 लगानी पड़ी थी.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: बंगाल में अब सरकारी अधिकारियों के राज भी खोलेगी जांच एजेंसी

Next Article

Exit mobile version