गिरिडीह : भारत बंद को ले पुलिस रही अलर्ट, चला सर्च अभियान
एएसपी अभियान गुलशन तिर्की ने बताया कि नक्सलियों के बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जिले के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
गिरिडीह : भाकपा माओवादी संगठन पूर्वी रीजन बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के संघर्ष इलाकों पर लगातार जारी प्रतिक्रांतिकारी हमलों के खिलाफ शुक्रवार को बुलाये गए बंद को लेकर पुलिस गुरुवार की रात से ही अलर्ट है. शुक्रवार की सुबह से जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है. क्सलियों के खिलाफ भी सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि, भारत बंद का गिरिडीह जिले में बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. बंद को देखते हुए नक्सल प्रभावित पीरटांड़, मधुबन, खुखरा, हरलाडीह, टेसफुली, मांझीडीह के अलावा झारखंड-बिहार के सीमा में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. मालूम रहे कि भाकपा माओवादी संगठन ने 16 से 22 दिसंबर तक देशव्यापी प्रचार आंदोलन अभियान चलाते हुए 22 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा की थी.
बंद को लेकर पुलिस है पूरी तरह से अलर्ट : एएसपी अभियान
एएसपी अभियान गुलशन तिर्की ने बताया कि नक्सलियों के बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जिले के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही नक्सलियों की हर गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. कहा कि गिरिडीह पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रही है. बंद को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
Also Read: गिरिडीह : तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों से गुलजार हो रहा है विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन