12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा फरार नक्सली रंजय सिंह, सिमुलतला से हुआ गिरफ्तार

कटोरिया / शंभुगंज : मंटु खैरा गैंग का फरार नक्सली रंजय सिंह उर्फ अजय सिंह बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सूइया और सिमुलतला की पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने उसे कनौदी गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध शंभुगंज थाने में कांड संख्या 97/14 में नक्सली एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है.

कटोरिया / शंभुगंज : मंटु खैरा गैंग का फरार नक्सली रंजय सिंह उर्फ अजय सिंह बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सूइया और सिमुलतला की पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने उसे कनौदी गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध शंभुगंज थाने में कांड संख्या 97/14 में नक्सली एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है.

छापेमारी अभियान में सूइया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, सिमुलतला थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, एसएसबी बी कंपनी सिमुलतला कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट हेमचंद्रा सिंह, एसएसबी डी कंपनी सूइया कैंप के इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार शर्मा, एएसआइ कृष्ण कुमार, जी बासुमतरी, राकेश कुमार, गोपाल मेहरा, सुकुमार राय, जवान रौशन कुमार, श्रवण सिंह आदि शामिल थे.

गिरफ्तार नक्सली को सूइया थाना लाने के बाद शंभुगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर बांका के एएसपी अभियान पीके उपाध्याय के निर्देश पर सूइया व सिमुलतला की पुलिस व एसएसबी टीम ने जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत कनौदी गांव में छापेमारी कर फरार नक्सली रंजय सिंह उर्फ अजय सिंह पिता रोहित सिंह को उसके घर से ही दबोच लिया गया.

बताते चले कि गत 2014 में शंभूगंज थाना क्षेत्र में नक्सली बंदी के दौरान भलुआ गांव में पवनहंस नामक बस जलाने के आरोप में नक्सली एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उस घटना में दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें अब तक तीन-चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. साथ ही पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सली एरिया कमांडर मंटु खैरा गैंग का वह सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है.

मालूम हो कि इसी कांड में नामजद और फरार नक्सली नेपाली यादव ग्राम पंजरपट्टा ने गत दो जुलाई को कटोरिया थाना परिसर में एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद एवं एसएसबी इंस्पेक्टर एसके शर्मा की मौजूदगी में सरेंडर किया था.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें