Loading election data...

अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार, मास्टर माइंड पर्णश्री से गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो ठिकानों पर चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने वहां से 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. घर से 14 लाख नकद, तीन मोबाइल फोन व रुपये गिनने की मशीन भी जब्त किया गया है.

By Shinki Singh | December 9, 2022 5:25 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो ठिकानों पर चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने वहां से 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड प्रतिकांत सिंह (29) को भी गिरफ्तार किया है. प्रतिकांत को पर्णश्री इलाके में स्थित पर्णश्री पल्ली के पाठकपाड़ा से शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया. उसके घर से 14 लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और रुपये गिनने की मशीन के साथ स्टांप जब्त हुए हैं.

Also Read: टाॅलीवुड अभिनेता जीतू की पत्नी नवनीता दास को पुलिस के सामने मिली जान से मारने की धमकी, 4 गिरफ्तार
पहले न्यू अलीपुर में उसके ठिकाने पर पहुंची थी पुलिस

पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि महानगर के न्यू अलीपुर इलाके में एक ठिकाने पर अवैध कॉल सेंटर खोलकर कुछ लोग धड़ल्ले से विदेशी नागरिकों को ठग रहे हैं. गिरोह के सदस्य खुद को विदेशों में इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली कंपनी का प्रतिनिधि बताकर खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को फोन करते थे. जल्द ऑनलाइन रुपये जमा नहीं कराने पर इंटरनेट कनेक्शन बंद होने की जानकारी देकर वे विदेशी नागरिकों को डराकर उनसे मोटी रकम ऑनलाइन अपने अकाउंट में मंगवा लेते थे. इस तरह से यह गिरोह प्रतिदिन दो से पांच लाख रुपये तक की ठगी करता था.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : गोखले की गिरफ्तारी पर अभिषेक ने कहा निर्वाचन आयोग भाजपा के अधीन
सॉल्टलेक में दूसरे ठिकाने पर भी पुलिस ने लगाया ताला

न्यू अलीपुर में इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने पर पता चला कि उनका दूसरा गिरोह सॉल्टलेक में एक अन्य अवैध कॉल सेंटर खोलकर इसी तरह से ठगी कर रहा है. इस जानकारी के बाद सॉल्टलेक में भी पुलिस की टीम ने छापेमारी की और गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ कर दोनों गिरोह के मास्टर माइंड प्रतिकांत सिंह को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही कौन-कौन इस गिरोह में शामिल हैं, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता

Exit mobile version