आगरा: एटीएम कार्ड फ्रॉड करने वाले 4 शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार के रहने वाले आरोपी

आगरा में पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक लाख रुपए से अधिक की नगदी और अन्य सामान बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2023 8:12 PM
an image

Agra : आगरा में थाना कमला नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएम से लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले चार शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 100000 रुपये से अधिक की नगदी और तमाम एटीएम व अन्य सामान बरामद हुआ है.

ग्वालियर भाग रहे थे आरोपी

थाना कमला नगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि स्विफ्ट कार में सवार चार बदमाश कहीं भागने की फिराक में है. किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मथुरा की तरफ से दक्षिण बाईपास होते हुए ग्वालियर की तरफ जा रहे थे.

कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी. पुलिस ने आरोपियों से एक लाख पंद्रह सौ रुपए, 5 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन, 14 फेवीक्विक पाउच, पेचकस, चाकू, कटर, पिलास, दो छोटे ताले चाबी सहित डाटा केबल समेत हैंड वॉच आदि बरामद किया है.

ऐसे करते थे चोरी

पुलिस द्वारा हुई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम मशीन को खोलकर एटीएम कार्ड लगाने वाले स्थान पर पीछे की साइड से स्कू ड्राइवर को निकाल देते थे. जिससे एटीएम कार्ड मशीन के अंदर गिर जाता था. इससे वह मशीन में ऊपर की साइड अपना ताला लगा देते थे. एक साथी एटीएम केबिन के अंदर आकर पैसे निकालने वाले व्यक्ति को भ्रमित कर धोखे से उसका एटीएम पिन देख लेता था.

इसके बाद बाहर निकल आता था. पैसे निकालने वाला व्यक्ति परेशान होकर अपना एटीएम कार्ड मशीन के अंदर छोड़कर चला जाता था. उसके जाने के बाद शातिर आरोपी एटीएम के अंदर आकर एटीएम मशीन पर लगे अपने ताले को खोलकर एटीएम कार्ड को निकाल लेते थे. स्क्रुड्राइवर को लगाकर मशीन को बंद करके चले जाते थे. कुछ दूर जाकर चोरी किए गए एटीएम कार्ड से किसी अन्य एटीएम मशीन पर जाकर पैसे निकाल लेते थे.

वहीं आरोपियों ने बताया कि 11 अगस्त को बल्केश्वर चौराहे के पास केनरा बैंक के एटीएम पर वारदात को अंजाम दिया. चोरी किए गए एटीएम कार्ड से आगरा में ही राधा स्वामी आश्रम के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 59000 रुपये निकाले थे. 12 अगस्त को मथुरा में हाईवे के पास बड़े मंदिर जाने वाले रास्ते के आसपास केनरा बैंक के एटीएम में इसी तरह कार्ड चोरी किया था उससे 50000 रुपये निकाले थे.

बिहार के हैं आरोपियों

चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों में वीरू पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी मोहल्ला बड़की डाला परिया मार्ग थाना डेला गया बिहार, सुरेंद्र कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गया बिहार, निशांत राजपूत विनय कुमार सिंह निवासी गया बिहार और आरोपी जावेद खान पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी गया बिहार के रहने वाले हैं.

Exit mobile version