बड़ाबाजार में तीन जगहों से 56 लाख रुपये नकदी के साथ 9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ाबाजार के तीन इलाकों में छापेमारी कर 56 लाख रुपये के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सोमवार शाम को बड़ाबाजार के तीन इलाकों में छापेमारी कर 56 लाख रुपये के साथ नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास नकद रुपये से जुड़े कोई कागजात नहीं मिलने पर सभी को पकड़ लिया गया.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी ने पार्टियों पर किया कटाक्ष कहा : राम और बाम दोनों एक है
हवाला के रुपये होने का संदेह व्यक्त कर रही पुलिस
लालबाजार सूत्रों का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में नगदी रुपये के साथ कुछ लोग जा रहे हैं, तभी रवींद्र सरणी, अमरतला स्ट्रीट व एक अन्य जगह से कुल नौ आरोपियों को 56 लाख रुपयों के साथ पकड़ लिया गया. ये रुपये किसके हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.
विस्तृत खबर थोड़ी देर में …
Also Read: वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान क्यों नराज हुई CM ममता बनर्जी, मंच पर जाने से किया था इनकार