Loading election data...

बरेलीः पुलिस ने दिल्ली के ड्रग्स माफिया को एक करोड़ की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, दूसरा फरार

बरेली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. उसका एक साथी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वह दिल्ली से स्मैक की खेप लेने आया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 6:57 AM

बरेलीः उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने झुमका चौराहा से मंगलवार को दिल्ली के एक स्मैक तस्कर को 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. उसका एक साथी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वह दिल्ली से स्मैक की खेप लेने आया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

झुमका चौराहे के पास से तस्कर गिरफ्तार

रेली की ड्रग्स सेल और सीबीगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को झुमका चौराहा से एक स्मैक तस्कर को 1100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.10 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने बताया सूचना मिली कि दो तस्कर झुमका चौराहा के निर्माणाधीन गेट के पास से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं. उसी वक्त टीम ने दिल्ली के वजीरपुर थाना क्षेत्र की जेजे कॉलोनी भरतपुर निवासी सुरेश कुमार को हिरासत में लिया.

Also Read: बरेली: पूर्व मंत्री के पोते से 21.40 लाख की ऑनलाइन ठगी, ऐसे हुआ खुलासा, जानिए धोखाधड़ी होने पर क्या करें…
दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी के पास से पुलिस ने 1100 ग्राम स्मैक बरामद की. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.10 करोड़ बताई गई है. इसके साथ ही 310 रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फरीदपुर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी अरबाज अली से स्मैक खरीदने की बात कही है. दोनों साथ मिलकर स्मैक की अवैध तस्करी करते हैं. मगर, पुलिस के आने से पहले ही अरबाज मौके से फरार हो गया. उसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है… अपडेट जारी

Next Article

Exit mobile version