Loading election data...

West Bengal : पत्नी पड़ी बीमार तो पति पहुंचा परीक्षा देने, हुआ गिरफ्तार

कॉलेज की ओर से पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि पुष्पा कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा है. लेकिन बीमारी के कारण उनके पति उनकी जगह परीक्षा देने गये.

By Shinki Singh | January 20, 2024 5:40 PM

पंजाब की घटना की तरह ही बंगाल में भी परीक्षा में नकल के आरोप लगे. पत्नी के लिए परीक्षा देने की कोशिश कर रहा पति पकड़ा गया. पति फर्जी तरीके से परीक्षा देने पहुंचा था लेकिन अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा गौरबंग यूनिवर्सिटी (Gaurbang University) के चंचल कॉलेज की है. इस घटना को लेकर काफी उत्तेजना फैल गई है. मालूम हो कि प्रत्याशी का नाम पुष्पा चौधरी है. विश्वविद्यालय की बीए जनरल पांचवें सेमेस्टर की बांग्ला विषय की परीक्षा शुक्रवार को थी. हालांकि, अभ्यर्थी बीमार थी और परीक्षा देने की स्थिति में नहीं था. ऐसे में पति सिद्धार्थ शंकर दास साल बर्बाद होने के डर से पत्नी को परीक्षा दिलाने चले गये. इसके लिए उसने प्रवेश पत्र में फर्जीवाड़ा किया. ऐसे में पुष्पा का नाम और तस्वीर बदल कर एडमिट में अपना नाम और तस्वीर लगा दी

पुलिस ने अभ्यर्थी को किया गिरफ्तार 

लेकिन अटेंडेंस शीट देखने के बाद कॉलेज अधिकारियों को शक हुआ. उपस्थिति पंजिका पर पुष्पा का नाम था लेकिन एडमिट कार्ड पर सिद्धार्थ शंकर का नाम देखने पर अधिकारियों को संदेह हुआ. मामले को लेकर सिद्धार्थ से पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना कबूल कर ली. उसने बताया कि उसकी पत्नी बीमार थी इसलिए उसने धोखाधड़ी का रास्ता चुना. इस घटना के बाद कॉलेज की ओर से पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि पुष्पा कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा है. लेकिन बीमारी के कारण उनके पति उनकी जगह परीक्षा देने गये. आख़िरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Also Read: WB : ममता बनर्जी की सरकार ने धूपगुड़ी को बनाया अलग सब-डिवीजन, अभिषेक बनर्जी ने कहा : कोथा दियेची कोथा रेखेछी..
पंजाब में भी घट चुकी है इस तरह की घटना

बता दें कि यह इस तरह की पहली घटना नहीं है. ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले पंजाब में हुई थी. स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा में उसका प्रेमी परीक्षा देने गया था. युवक परीक्षा केंद्र पर लड़की बनकर गया ताकि उस पर शक न हो. इसके लिए वह चूड़ीदार, लिपस्टिक, टिप पहनकर परीक्षा केंद्र में दाखिल हुईं. लेकिन पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. और इस बार ऐसी ही घटना उत्तर बंगाल में घटी है.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी के खिलाफ सुकांत मजूमदार की कथित विवादित टिप्पणी पर तृणमूल का पलटवार

Next Article

Exit mobile version