गिरिडीह/गावां. झारखंड के गिरिडीह जिले में रिंकी देवी हत्याकांड में पुलिस ने उसके पति को अरेस्ट कर लिया है. पिछले दिनों रिंकी देवी का शव एक पुलिया के नीचे से बरामद किया गया था. मृतका के पिता ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापमारी कर रही थी. इसी क्रम में गावां थाना की पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया. आपको बता दें कि मृतका के पिता चिहुटिया निवासी लखन महथा ने हेमराज पासी समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. घटना को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गावां सतगावां मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया था.
लापता थी रिंकी देवी
गिरिडीह जिले के गावां थाना की पुलिस ने रिंकी देवी की हत्या मामले में उसके पति हेमराज पासी को गिरफ्तार कर लिया है. रिंकी अपनी ससुराल टिकोडीह से अपने नैहर गावां थाना क्षेत्र के चिहुटिया तीन दिन पहले आयी थी. बाद में पति के द्वारा बुलाने पर वह गावां बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकालकर देने जा रही थी और इस बीच रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी.
Also Read: महाशिवरात्रि 2023 : रांची में सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
पुलिया के नीचे से बरामद हुआ था महिला का शव
14 फरवरी को घंघरीकुरा के पास एक पुलिया के नीचे से एक महिला का शव बरामद किया गया था. इस मामले में मृतका के पिता चिहुटिया निवासी लखन महथा ने हेमराज पासी समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. घटना को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गावां सतगावां मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में गावां थाना की पुलिस ने शुक्रवार को हेमराज पासी को गिरफ्तार कर लिया.