16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूध विक्रेता के साथ मारपीट और 3 लाख की मांगी गई थी रंगदारी

लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत इरगांव स्टेशन के समीप से लोहरदगा पुलिस ने एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके निशानदेही पर एक और लुटेरे की गिरफ्तारी की गई. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पुलिस फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत इरगांव स्टेशन के समीप से लोहरदगा पुलिस ने एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके निशानदेही पर एक और लुटेरे की गिरफ्तारी की गई. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर दो लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पुलिस फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संदीप गोप गुमला जिला निवासी और मुकेश यादव कैरो थाना लोहरदगा निवासी के रूप में हुई है.

दूध विक्रेता के साथ की थी मारपीट, मांगी 3 लाख की रंगदारी

सरगना मुकेश यादव ने अपने तीन अपराधी साथियों के साथ मिलकर इरगाव से दूध बेचकर लौट रहे दिनेश यादव नामक युवक को हथियार का भय दिखाकर उसके साथ मारपीट की और उसके पास से पैसा और मोबाइल लूटकर धमकाते हुए 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए और फोन कर लगातार पैसे की मांग करने लगे. इसी क्रम में दिनेश यादव द्वारा सदर थाने में रंगदारी और मारपीट कर लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर धर दबोचा

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर धर दबोचा. आरोपियों ने युवक को फोन कर पैसे की लेनदेन के लिए लोकेशन दिया जिसे पुलिस ने टीम गठन कर लोकेशन ट्रैक करते हुए लोडेड देसी कट्टा के साथ अपराधी संदीप गोप को धर दबोचा. संदीप के निशानदेही पर ही घटना के मुख्य सरगना मुकेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अपराधी भाग निकले.

Also Read: West Bengal: दूसरे के खेत में घुस गई बकरी तो युवक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

अपराधियों के पास से कई चीजें बरामद

पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्ठा, थ्री फिफ्टीन जिंदा कारतूस, एक बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल, 1800 नगद और दो मोबाइल फोन जब्त किया है. पूरे मामले पर सदर थाने में कांड संख्या 74/2023, धारा 387, आर्म्स एक्ट और मारपीट के साथ रंगदारी और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. दो अपराधियों की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें एसआई सूरज प्रसाद, एसआई संतोष कुमार यादव, एएसआई रमेश तिवारी, अमरनाथ पांडेय के साथ पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें