पश्चिम बंगाल, मुकेश तिवारी : बीरभूम जिले में प्रतिदिन बम और बारूद और अवैध हथियार की जब्ती के बाद अब बीरभूम जिला पुलिस ने जिले के सदाईपुर थाना क्षेत्र के बांधरसूल ग्राम में गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का नाम शेख इस्माइल तथा शेख सैरुल बताया है. शेख इस्माइल थाना क्षेत्र के लाल मोहनपुर ग्राम तथा शेख सैरुल मोहम्मद बाजार थाना के सातसोल ग्राम का रहने वाला है.
शुक्रवार को दोनों ही आरोपियों को सिउड़ी जिला अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस उक्त आरोपियों को 14 दिनों के रिमांड हेतु आवेदन की है. बताया जाता है कि बुधवार देर रात ही जिले के नानूर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में 10 हथियार और 21 राउंड गोली जप्त किया था. इसके साथ ही साथ नानूर के ही एक गांव में अभियान चलाकर गुरुवार को 3 ड्रम भर्ती करीब 200 ताजा बम बरामद किया गया. उक्त बमों को सीआईडी निरोधक दस्ते द्वारा आज निष्क्रिय किया जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी का कहना है कि अपराध और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
जिले में अवैध हथियारों और बमो तथा मादक द्रव्य के खिलाफ लगातार पुलिस का मुहिम जारी रहेगा. बताया जाता है कि प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक पंचायत क्षेत्रों में पुलिस द्वारा रूट मार्च अभियान भी शुरू किया गया है. जिसके तहत ही अवैध बम बारूद, हथियार और मादक पदार्थ आदि जप्त किए जा रहे हैं .इसके साथ ही साथ दागी अपराधियों को भी तलाश कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि विगत 1 माह में ही करीब सैकड़ों की तादाद में बम और बारूद तथा अवैध हथियार जप्त किए जा चुके हैं. विपक्षी दल के नेताओं द्वारा बार-बार यह आरोप लगाया जा रहा है कि शासक दल के द्वारा बीरभूम को बम और बारूद के ढेर पर बैठा दिया गया है.