Agra News: रेप के झूठे केस में फंसाने वाली महिला की खुली पोल, वकीलों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Agra News: ताजनगरी में एक महिला द्वारा कुछ वकीलों के साथ मिलकर एक व्यक्ति और उसके परिवार को बलात्कार के झूठे केस में फसाने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस आरोपी महिला और उसके कुछ अधिवक्ता साथियों को गिरफ्तार किया है.
Agra News: ताजनगरी में एक महिला द्वारा कुछ वकीलों के साथ मिलकर एक व्यक्ति और उसके परिवार को बलात्कार के झूठे केस में फसाने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस आरोपी महिला और उसके कुछ अधिवक्ता साथियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस को कुछ रकम भी बरामद हुई है. आरोपियों के ऊपर गंभीर मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जुलाई 2022 को आरोपी अंजली ने हरीपर्वत में एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमे उल्लेख था ‘मेरा परिचित राहुल अपने जन्मदिन की पार्टी बताकर मुझे एकता होटल आईएसबीटी बुलाता है. इसके बाद कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे साथ दुराचार किया और वीडियो बनाया व वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. वहीं आरोपी अंजली ने लिखा कि जब मैं राहुल के परिजनों से शिकायत करने गई तो परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पुलिस ने धारा 280/2022 व 376/504/504/328 में मुकदमा दर्ज किया है.
Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के कारण स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब ये होगी टाइमिंग
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल और विवेचना शुरू कर दी. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अंजलि द्वारा जो मुकदमा लगाया गया है. वह पूर्ण रूप से झूठा है और पीड़ित परिवार को धमकाने के लिए यह मुकदमा लिखा गया था. पुलिस को प्राप्त जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी पक्ष की तलाश भी शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें पता चला के षड्यंत्र में मिले हुए पैसों को वकीलों द्वारा एसबीआई मुख्य शाखा छीपीटोला में जमा किया जा रहा है. जब पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया एसबीआई की मुख्य शाखा छीपीटोला से अंजलि अधिवक्ता जीतेंद्र निशांत और शेखर प्रताप को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अंजलि ने बताया कि उपरोक्त रुपए मैंने वकील, राजपूत, निशांत शेखर प्रताप और ममता के माध्यम से राहुल जितेंद्र सिकरवार निवासी छलेसर को बलात्कार के में फंसाने पर प्राप्त किए हैं. अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि 5 लाख में दो लाख रुपये मेरे हिस्से के हैं. बाकी एक एक लाख चारों वकीलों का है