गढ़वा (जितेंद्र कुमार) : झारखंड के सुदूरवर्ती जिला गढ़वा में पुलिस ने बिना मास्क के सड़क पर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ऐसे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ रही है. उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर ले रही है. शनिवार देर शाम एसपी के नेतृत्व में गढ़वा जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों पर पुलिस ने ऐसी कार्रवाई शुरू की. करीब 50 लोगों को पकड़ा गया और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिये गये. इनकी रिहाई के लिए 4 घंटे तक परिजन परेशान रहे. आधी रात के बाद इन लोगों को छोड़ा गया.
शनिवार देर शाम एसपी श्रीकांत एस खोटरे के नेतृत्व में एसडीपीओ बहामन टुटी, थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों और सड़कों पर बिना मास्क पहने लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया. दौड़ा-दौड़ाकर 50 से ज्यादा लोगों को पकड़ा और सीधे थाना भेज दिया. पकड़े गये लोगों को थाना ले जाने के लिए एक बड़ा वाहन भी साथ में रखा गया था.
गढ़वा जिला की पुलिस ने इसके पहले एक सप्ताह तक जिला मुख्यालय में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया था. इस दौरान लोगों को फूल देकर, माला पहनाकर और हाथ जोड़कर जागरूक किया गया. उनके बीच मास्क का वितरण किया गया, लेकिन लोग नहीं माने. फलस्वरूप कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार जिला में तेजी से बढ़ने लगी.
तब जाकर एसपी ने लोगों को शुक्रवार को अंतिम चेतावनी दी और शनिवार से कार्रवाई शुरू कर दी. एसपी के निर्देश के बाद गढ़वा की पुलिस ने सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, सभी को 4 घंटे से ज्यादा थाने में रखा गया. रात 12 बजे के आसपास इन्हें छोड़ा गया. पुलिस ने इन्हें चेतावनी दी है कि अगली बार से बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलेंगे.
पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से जिला में पैर पसार रहा है. लोगों को बार-बार चेतावनी दी गयी, लेकिन लोगों ने इसकी अनदेखी की. लोग बिना मास्क सड़कों पर निकल जाते हैं और तफरीह करते नजर आते हैं. इसलिए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी थी. पुलिस का यह अभियान अभी जारी रहेगा. एसपी ने कहा कि जब तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, कोरोना वायरस को फैलने से हम नहीं रोक पायेंगे.
बताया जाता है कि इस दौरान समाचार कवर करने के लिए निकले एक लोकल न्यूज चैनल के रिपोर्टर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर 4 घंटे तक हिरासत में रखा. हालांकि, पत्रकार का कहना है कि उसने मास्क पहन रखा था. मास्क पहनकर ही वह रिपोर्टिंग करने निकला था. बावजूद इसके उसे पुलिस ने पकड़ लिया और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया. अन्य लोगों के साथ 4 घंटे बाद उसे भी छोड़ा गया.
Posted By : Mithilesh Jha