Agra पुलिस के निशाने पर गैंगस्टर और सटोरिए, सट्टेबाज की 1.15 करोड़ की संपत्ति जब्त

Agra News: ताजनगरी में पुलिस के निशाने पर गैंगस्टर और सटोरिए लगातार बने हुए हैं. रविवार को आगरा पुलिस ने एक और सटोरिए की संपत्ति जब्त कर उस पर अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2022 9:15 PM

Agra News: ताजनगरी में पुलिस के निशाने पर गैंगस्टर और सटोरिए लगातार बने हुए हैं. रविवार को आगरा पुलिस ने एक और सटोरिए की संपत्ति जब्त कर उस पर अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार सटोरिया संदीप कुमार के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था. जिस पर जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद एसपी सिटी ने मुनादी कराई और सटोरियों की संपत्ति को जब्त किया.

सट्टेबाज की 1.15 करोड़ की संपत्ति जब्त

एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार सटोरिया संदीप कुमार निवासी केदार नगर के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है. सटोरिए के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और उसकी जो संपत्ति जब्त की गई है उसकी कीमत करीब एक करोड़ पंद्रह लाख बताई जा रही है.

Also Read: Gorakhpur: संघर्ष से UP Board में हासिल किया मुकाम, ठेला लगाने वाले के बेटे ने 10वीं में किया टॉप

रविवार को एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ केदार नगर कॉलोनी पहुंचे. केदार नगर में रहने वाले संदीप की संपत्ति को ज़ब्त करने से पहले मुनादी कराई गई. पुलिस द्वारा की जा रही मुनादी को देखकर तमाम लोग वहां पर एकत्रित हो गए. जिसके बाद पुलिस ने सटोरिए संदीप की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जो करीब आधा घंटे तक चली.

आपको बता दें आगरा पुलिस द्वारा जिले में अब तक करीब 1 दर्जन अपराधियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के सभी गैंगस्टर में अफरा तफरी मची हुई है. अब देखना यह होगा कि आगरा पुलिस अगली बार किस गैंगस्टर पर अपनी कार्रवाई करती है.

Next Article

Exit mobile version