23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur: लेडी डॉन बनकर CM योगी पर हमला करने की धमकी देने वाला पुलिस के शिंकजे में, सामने आया बड़ा सच

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने लेडी डॉन के नाम से बने फर्जी ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री पर हमला व गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी सोनू को आगरा से गोरखपुर ले आई है.

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने लेडी डॉन के नाम से बने फर्जी ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री पर हमला व गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी सोनू को आगरा से गोरखपुर ले आई है. वारंट बी पर पुलिस ने उसे गोरखपुर लाया है. आरोपी सोनू फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है और एक माह पहले उसे आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

आरोपी ने 4 फरवरी को लेडी डॉन के नाम से बने टि्वटर हैंडल से योगी आदित्य नाथ और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इस आईडी से लगातार 3 ट्वीट किए गए थे. ट्वीट में धमकी दिया गया था कि यूपी विधानसभा लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया गया है. योगी आदित्यनाथ की भी हत्या हो जाएगी 1 घंटे बाद . भीम सेना के अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेंगे राशिद ने बम लगा दिया है .

Also Read: सिव‍िल सेवा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी को तोहफा, प्राइवेट कोच‍िंग में पढ़ने और रहने का मिलेगा खर्च

इस धमकी भरे ट्वीट के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. बता दें कि जिस समय यह ट्वीट किए गए थे, उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ही थे. लिहाजा यहां की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी. कैंट थाने के इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि इस धमकी के मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी. जिसके बाद यह सामने आया कि धमकी देने वाला सोनू कुमार फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है. जिसकी तलाश में साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की टीम फीरोजाबाद पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली.

एक माह पहले आगरा पुलिस ने अपने यहां दर्ज मुकदमे में उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी में यह बात सामने आई कि 1 माह पूर्व एक मामले में पकड़ने गई आगरा पुलिस पर उसने जानलेवा हमला कर दिया था .जिसके बाद मई 2022 के पहले सप्ताह में आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने आगरा जेल से वारंट बी के तहत उसे गोरखपुर लाइ है उसे गोरखपुर को कोर्ट में पेश कर रिमांड बनवा कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें