आरा में जाली नोट के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6.36 लाख नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट का धंधा करने वाले कुछ तस्कर जगदीशपुर में आये हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए अपराधियों के पास से 6 लाख 36 हजार 500 के जाली नोट बरामद हुए.

By Anand Shekhar | August 25, 2022 10:29 PM
an image

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना की पुलिस ने जाली नोट का धंधा करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 लाख 36 हजार 500 के जाली नोट पुलिस द्वारा बरामद किये गये हैं. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और साथ ही इनके रैकेट में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. पकड़े गये तस्करों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डिलिया, कौरा व सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के तस्कर शामिल हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी 

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट का धंधा करने वाले कुछ तस्कर जगदीशपुर में आये हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया. इसके बाद पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में छापेमारी की गयी, जहां से एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से रुपये प्रिंट करने वाली मशीन, छपे हुए नकली नोट तथा एक हथियार भी बरामद किया गया है.

तीन युवक गिरफ्तार 

जाली नोट के इस मामले में सिकरौल निवासी दीपक कुमार को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डिलिया और कौरा गांव के दो युवक भी इस गिरोह में शामिल हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह में नोट छापने वाले व जाली नोट चलाने वाले कई लोग शामिल हैं.

Also Read: Nalanda : जदयू नेता हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, थानाध्यक्ष व जमादार को मिली उम्रकैद की सजा
पहले भी हुआ है नकली नोट के गिरोह का भांडाफोर 

पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों की निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है. बता दें कि जिले में दो वर्ष पहले संदेश थाना क्षेत्र के जमुआव गांव से भी नकली नोट का धंधा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Exit mobile version