23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के विभिन्न इलाकों में एक्शन मोड में आयी पुलिस, अब बेवजह घरों से निकलेंगे तो पिटेंगे

देशभर में लॉकडाउन की स्थिति में बिना वजह घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक इलाके के लोगों को घरों में रहने को लेकर बार-बार समझाने के बावजूद लोग पुलिस के आवेदन को मजाक समझने की गलती कर रहे हैं.

कोलकाता : देशभर में लॉकडाउन की स्थिति में बिना वजह घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक इलाके के लोगों को घरों में रहने को लेकर बार-बार समझाने के बावजूद लोग पुलिस के आवेदन को मजाक समझने की गलती कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में वे खुद के साथ दूसरों के स्वास्थ्य को लेकर भी खिलवाड़ कर रहेे हैं, ऐसी स्थिति में बुधवार सुबह से ही पुलिस एक्शन मोड में आयी है.

कोलकाता के प्रत्येक इलाकों में बिना वजह लोगों को सड़कों मेंं निकलते देख उन्हें जबरन घरों में भेजा जा रहा है, जो लोग पुलिस की बातों को मानने से इनकार कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. कोलकाता के पार्क सर्कस, इंटाली, उल्टाडांगा समेत अन्य इलाकों में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लोगों को जबरन घरों में वापस भेजा. लोगों को चेतावनी दी गयी कि लॉकडाउन की स्थिति में आगे भी बिना वजह घरों से बाहर निकलनेवालों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा.

लाॅकडाउन का पालन नहीं करनेवालों पर पुलिस हुई सख्त

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर पूरे देश में लाॅकडाउन है. राज्य में लाॅकडाउन के दूसरे दिन उत्तर 24 परगना जिला के कांचरापाड़ा, हालीशहर, नैहाटी व निकटवर्ती इलाके वीरान रहे, लेकिन कुछ जगहों पर लोग सरकारी निर्देशों का नजर अंदाज करते हुए भी देखे गये. कई तो बेवजह बिना मास्क लगाये सड़क पर घूमते भी नजर आये.

लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को ऐसे लोगों के लिए सख्त रवैया भी अपनाना पड़ा. कई पर लाठियां भी बरसायी गयी. कांचरापाड़ा के मंडल बाजार व पास के दूसरे बाजारों में मनाही के बावजूद किराने की दुकानों में दर्जनों लोग एक साथ इकट्ठे नजर आये. ऐसे में पुलिस को दुकानों को जबरन बंद भी करवाना पड़ा. लाॅकडाउन के दौरान दवा की दुकानों में लोगों घंटों तक लंबी कतारों में खड़ा भी रहना पड़ा.

अखबार नहीं मिलने से लोग नाराज : लाॅकडाउन के दौरान उत्तर 24 परगना जिला के कांचरापाड़ा, हालीशहर, नैहाटी व निकटवर्ती इलाकोंं के लोगों को अखबार नहीं मिल पा रहा है. कई लोगों ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है. कांचरापाड़ा के निवासी सुबीर दास ने कहा कि कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है. लाॅकडाउन के दौरान अखबार भी मिलना बंद हो गया है. कहां की क्या स्थिति है पता नहीं चल पा रहा है. यही बातें श्रीमंत साधुखां व अन्य लोगों ने भी कही.

सड़कों पर निकले लोगों पर बरसीं लाठियां, करवायी गयी उठक बैठक

कोलकाता. महानगर कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर इलाके में बुधवार सुबह से ही लॉकडाउन को नजरअंदाज कर सड़कों पर निकलनेवाले लोगों की पुलिस ने जमकर पिटाई की. कई जगहों पर तो प्रतिबंधों की अनदेखी करने वालों की कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया. बारुइपुर में जगह-जगह पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान चलाया. उसी समय कई लोग बाइक वगैरह लेकर वहां घूमते हुए पकड़े गये. पुख्ता कारण नहीं होने की वजह से पुलिस ने कुछ लोगों का कान पकड़कर उठक बैठक कराया तो कुछ लोगों पर लाठियां भी भांजी. बारुईपुर जिले के काशीपुर, जयनगर, नरेंद्रपुर सभी थाना क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया.

इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक रसीद मुनीर खान ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी तरह से ना फैले इसीलिए लॉकडाउन को सफल करने हेतु पुलिस कर्मी काम कर रहे हैं. लोगों को स्वस्थ रखने के लिए पुलिसकर्मी अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर सड़कों पर हैं. चेतावनी देने पर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं इसलिए सख्ती बरतनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी लोग नहीं माने तो और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें