Loading election data...

धनबाद जज उत्तम आनंद हत्या मामले की पुलिस ने जल्द खुलासा का किया दावा, साइंटिफिक तकनीक का होगा उपयोग

Dhanbad Judge Murder Case Update (धनबाद) : धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्या मामले में पुलिस जल्द खुलासा करेगी. इसको लेकर पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है. इस बात की जानकारी सोमवार को सर्किट हाउस में SIT की बैठक खत्म कर बाहर निकल रहे एडीजी संजय आनंद लाठकर ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 9:31 PM

Dhanbad Judge Murder Case Update (धनबाद) : धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्या मामले में पुलिस जल्द खुलासा करेगी. इसको लेकर पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है. इस बात की जानकारी सोमवार को सर्किट हाउस में SIT की बैठक खत्म कर बाहर निकल रहे एडीजी संजय आनंद लाठकर ने दी.

श्री लाठकर ने कहा कि अनुसंधान में प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे कैसे आगे बढ़ाये जाये इसको लेकर लगातार दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है. इसके लिए कई टीम बनायी गयी है और उनसे पल-पल की जानकारी ली जा रही है. इस मामले में जो भी नयी बातें सामने आ रही है उसके अनुसार अनुसंधान को बढ़ाया जा रहा है.

साइंटिफिक तकनीक का करेंगे प्रयोग

उन्होंने बताया कि ऑटो चालक लखन वर्मा व राहुल वर्मा के 5 दिनों का रिमांड पूरा होने के बाद वापस जेल भेज दिया गया है. रामदेव की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कांड में जितने भी साइंटिफिक तकनीक की जरूरत पड़ेगी उसका प्रयोग किया जायेगा.

Also Read: धनबाद जज हत्या मामले में गिरफ्तार लखन व राहुल की हो सकती है ब्रेन मैपिंग, पुलिस ने कोर्ट से मांगी इजाजत
सही निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास

श्री लाठकर ने बताया कि SIT पेशेवर तरीके से काम कर रही है. पूरी टीम इसमें कोई भी पहलुओं को छोड़ने नहीं जा रही है. एक-एक पहलुओं पर नजर बनायी हुई है और उस दिशा में काम किया जा रहा है. अभी तक टीम ने जो भी काम किये है. व सही निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही सही निष्कर्ष पर पहुंच जायेंगे. हमारी सभी टीम को अलग अलग जिम्मा सौंपा गया है और उसी को लेकर काम किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version