धनबाद : निशा हत्याकांड मामले में संदेही ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही पुलिस

मनईटांड़ की रहने वाली निशा शादी-शुदा थी. उसकी शादी 7 दिसंबर को ही रांची में हुई थी. जबकि म्यूचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर नीरज भी विवाहित है. बता दें कि निशा की लाश सोमवार को श्रीराम प्लाजा में संचालित टाटा एआइए म्युचुअल फंड के दफ्तर में मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 4:05 AM

धनबाद : निशा हत्याकांड में बैंकमोड़ पुलिस ने उसके पिता दीपक भगत की लिखित शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही संदेही ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बैंकमोड़ पुलिस, सरायढेला पुलिस की मदद से नीरज की तलाश के लिए उसके घर भी पहुंची थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. नीरज का फरार होना, उसके खिलाफ सबसे बड़ा सबूत बन रहा है. हालांकि घटना के बाद से ही वह फरार है. सूचना के मुताबिक म्यूचुअल फंड ऑफिस का ब्रांच मैनेजर नीरज घटना के बाद सरायढेला थाना क्षेत्र के सूर्या हाइलेंड सिटी स्थित अपने घर गया था. जहां उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार है. वह कहां है, इसकी जानकारी घर वालों को भी नहीं दी है. पुलिस को शक है कि नीरज ने ही निशा को दफ्तर बुलाकर उसकी हत्या कर दी है. साक्ष्य भी उसी ओर इशारा कर रहे हैं. श्रीराम प्लाजा व आसपास के भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा से नीरज आनंद की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. निशा के पिता दीपक भगत ने भी सीधे तौर पर नीरज को ही हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है.

रविवार को दफ्तर कैसे पहुंची निशा

रविवार के दिन म्यूचुअल फंड का दफ्तर बंद रहा था. ऐसे में दफ्तर बंदी के दिन मृतका वहां कैसे पहुंची. क्या उसे ब्लैकमेल कर बुलाया गया था. ऐसी कई बिंदुओं पर बैंक मोड़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ब्रांच मैनेजर ही अब इस पूरे प्रकरण से पर्दा उठा सकता है. क्योंकि निशा की हत्या करने के बाद कार्यालय बंद था. सीसीटीवी फुटेज में भी मृतिका ऑफिस जाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ती दिख रही है. उसके कुछ देर बाद ही ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद भी सीढ़ी से उतरते दिख रहा है. उसके हाथ में एक झोला भी था. जांच के क्रम में पुलिस को नीरज के दफ्तर से कोई हथियार बरामद नहीं किया है, जबकि निशा पोस्टमार्टम में मौत की वजह पीठ में नुकीली चीज के प्रहार से फेफड़ा जख्मी होना बताया जा रहा है. निशा का सिर कुर्सी पर और उसका पूरा शरीर जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके शरीर के हिस्से में चोट के निशान भी थे. पुलिस को संदेह है कि हो सकता है कि झोले में हथियार लेकर ब्रांच मैनेजर ही निकला हो.

शादी-शुदा थी निशा, ब्रांच मैनेजर भी है विवाहित

मनईटांड़ की रहने वाली निशा शादी-शुदा थी. उसकी शादी 7 दिसंबर को ही रांची में हुई थी. जबकि म्यूचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर नीरज भी विवाहित है. बता दें कि निशा की लाश सोमवार को श्रीराम प्लाजा में संचालित टाटा एआइए म्युचुअल फंड के दफ्तर में मिली. शादी तय होने के बाद मृतक निशा दफ्तर जाना छोड़ दी थी. निशा के पिता दीपक भगत के मुताबिक वह 2 साल से उक्त दफ्तर में कार्यरत थी. शादी तय होने के बाद उसने काम छोड़ दिया. इसी बात से लेकर ब्रांच मैनेजर नाराज था.

Also Read: धनबाद में म्यूचुअल फंड के दफ्तर से मिला युवती का शव

Next Article

Exit mobile version