पश्चिम चंपारण में नाबालिग लड़की से शादी करने कोर्ट पहुंचे दो युवक, पुलिस ने लिया हिरासत में
आरोपित युवक अनुमंडल परिसर पहुंचे. किशोरी से शादी करने को लेकर चुपके से कागजात तैयार करने लगे. युवकों के साथ एक अधिवक्ता लिपिक की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद कुछ युवकों की जब नजर पड़ी, तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी. लड़की और उसके साथ आये युवक नाम-पता गलत बताने लगे.
नरकटियागंज अनुमंडल कोर्ट परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक नाबालिग से शादी रचाने आये दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में देख स्थानीय युवकों ने हंगामा कर दिया. हंगामा होता देख एसडीपीओ कुंदन कुमार अपने कार्यालय से नीचे उतरे और आक्रोशित युवकों को शांत कराते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए थाना भेज दिया.
लड़की को जबरन दिल्ली से बुलाया गया
आक्रोशित युवकों ने धराये युवकों पर लड़की को बहला-फुसला कर जबरन शादी करने और गलत पता तथा उम्र बता कर गुमराह करने का आरोप लगा जमकर उनकी खबर भी ली. आक्रोशित युवकों का आरोप था कि लड़की को जबरन दिल्ली से बुलाकर नरकटियागंज में शादी करायी जा रही है. धराये युवक गौनाहा थाने के विजयपुर विशुनपुरवा गांव निवासी शेख आलम व शेख मुन्ना उर्फ मिस्त्री हैं.
युवकों के पास से 23 हजार रुपये बरामद
प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. लड़की के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. युवकों के पास से 23 हजार रुपये, आनंद विहार से नरकटियागंज का रेल टिकट और दो मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Also Read: विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली में नेताओं से की मुलाकात
चुपके से कागजात तैयार
बताया जाता है कि आरोपित युवक मंगलवार को अनुमंडल परिसर में पहुंचे. किशोरी से शादी करने को लेकर चुपके से कागजात तैयार करने लगे. युवकों के साथ एक अधिवक्ता लिपिक की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद कुछ युवकों की जब नजर पड़ी, तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी. लड़की और उसके साथ आये युवक नाम-पता गलत बताने लगे. इस पर जब युवकों को संदेह हुआ, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने दोनों युवकों की जम कर खबर ली. हंगामा होता देख मौके पर एसडीपीओ पहुंचे. उन्होंने दोनों युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्हें कस्टडी में ले लिया.