सरायकेला : राजू लोहरा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

एक युवती से एकतरफा प्यार और छेड़छाड‍़ एक युवक को महंगा पड़ा. सरायकेला-खरसावां जिले के पोड़ाडीह गांव में प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर हत्या कर दी और उसके शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 6:16 PM
an image

सरायकेला-खरसावां, प्रताप मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिला के दलभंगा ओपी स्थित पोड़ाडीह गांव में कीताकुटी के युवक राजू लोहार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया. एकतरफा प्यार में राजू लोहार द्वारा युवती को छेड़छाड‍़ करना महंगा पड‍़ा. प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजू की हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी 24 वर्षीय मुन्नु मुंडा उर्फ हाथी, 20 वर्षीय शुरुमणी मुंडा और 22 वर्षीय सनिका पाहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपीयों ने छेड़छाड़ करने पर हत्या करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है.

पत्थर से कुचल कर की हत्या और शव को खेत में फेंका

सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि आठ मई को पोड़ाडीह गांव में पत्थर से कुचल कर कीताकुटी गांव के राजू लोहार की पत्थर से कुचल कर हत्या करते हुए उसके शव को खेत में फेंक दिया था. पुलिस ने टीम गठीत कर अनुसंधान करते हुए हत्या का खुलासा किया है.

पुलिस ने तीनों को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी मुन्नु मुंडा को दलभंगा बाजार से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ करने पर उसने सनिका और शुरुमणी की हत्याकांड में शामिल होने की बात कही. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए शुरुमणी मुंडा को भुरकुंडा से गिरफ्तार किया, जबकि रेगाबेड़ा से सनिका पाहन को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या के समय पहने गये कपड़े, शराब की बोतल, पानी बोतल सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

Also Read: Photos: 3 साल से बंद है मुसाबनी की सुरदा खदान, सैकड़ों मजदूर बेरोजगार, संकट में परिवार

राजू करता था छेड़छाड़

पुलिसिया पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि सनीका पाहन और शुरुमणी के बीच प्रेम संबंध था. कुछ दिनों से दोनों साथ रहते थे. इधर, शुरुमणी के साथ राजू छेड़छाड़ किया था, जिससे नाराज सनिका ने उसकी हत्या की योजना बनायी. इसके बाद राजू की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, छापेमारी टीम में दलभंगा ओपी प्रभारी सन्नी टोप्पो, विनोद कूमार मांझी, उपेंद्र पाठक, रामेश्वर पूर्ति, सुबेदार रुपलाल, श्रवण कुमार राय समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Exit mobile version