Loading election data...

मथुरा में पेट्रोल पंप लूट की घटना का पुलिस ने 6 घंटे में किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

मथुरा में भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने हथियार समेत धावा बोल दिया. इसके बाद पेट्रोल पंप पर जमकर लूटपाट की. इसके साथ ही पंप पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की. फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2023 9:29 PM

मथुरा. मथुरा जिले के थाना मगोर्रा क्षेत्र में एक भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने हथियार समेत धावा बोल दिया और पेट्रोल पंप पर जमकर लूटपाट की. इसके साथ ही पंप पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की. फायरिंग करते हुए पंप से 20000 रुपए लूट कर फरार हो गए. लूट की घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई. वहीं पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा मात्र 6 घंटे में ही कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में ऊंचा गांव के पास धनगर ब्रदर पेट्रोल पंप स्थित है. देर रात को तीन अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया. हथियारबंद बदमाशों ने पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए फायरिंग की. लेकिन गोली सेल्समैन के पास से निकल गई. इसके बाद बदमाशों ने वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट भी की. वहीं पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें तीन बदमाश पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसते हैं और 2 कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं.

तीनों बदमाशों ने अपना मुंह ढका हुआ था

तीनों बदमाशों ने अपना मुंह ढका हुआ था. दो बदमाश एक कर्मचारी को ऑफिस से बाहर खींच ले जाते हैं, जबकि दूसरा कर्मचारी एक बदमाश से जूझता हुआ नजर आ रहा है. कर्मचारी की हिम्मत के आगे बदमाश के पैर उखड़ जाते हैं. वह ऑफिस से बाहर निकल जाता है. तीनों बदमाश पेट्रोल पंप से 20000 रुपए की लूट करने के बाद फरार हो गए. पेट्रोल पंप स्वामी पीयूष धनगर ने घटना की जानकारी एसएसपी और थाना मगौरा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पीयूष धनगर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. लूट की वारदात के बाद एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए क्षेत्रीय पुलिस और एसओजी टीम को जिम्मेदारी दी और पुलिस व एसओजी ने वारदात के 6 घंटे बाद ही सफलता प्राप्त करते हुए 2 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बरेली डेलापीर मंडी में 75 रुपए किलो टमाटर, कृषि उत्पादन मंडी समिति ने कैंप लगाकर की बिक्री
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं. मुठभेड़ के बाद घायल बदमाशों को लेकर पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने जिन दो बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसमें एक का नाम नवरत्न पुत्र चरण सिंह निवासी डोव थाना बहु अकबरपुर रोहतक हरियाणा और रघुवीर पुत्र राजाराम निवासी खेरली अलवर राजस्थान और जो बदमाश फरार है. उसका नाम नरेंद्र है. पुलिस को बदमाशों के पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, दो तमंचे 315 बोर, आठ कारतूस और लूटे गए रुपए में से 15000 रुपए बरामद हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version