अलीगढ़ में दारोगा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अनबन के चलते भतीजे ने की थी हत्या

अलीगढ़ पुलिस ने दारोगा की हत्या का खुलासा कर दिया है. दारोगा की हत्या आपसी अनबन के चलते भतीजे ने की थी. आरोपी भतीजे राहुल को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2023 4:46 PM
an image

अलीगढ़. अलीगढ़ में दारोगा की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे भतीजे राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा की हत्या आपसी अनबन के चलते भतीजे ने की थी. वहीं आरोपी राहुल द्वारा नकली क्राइम सीन बनाकर गुमराह करने की कोशिश की गई. लेकिन चंद घंटों में ही अलीगढ़ पुलिस ने पेचीदा हत्याकांड का खुलासा कर दिया. दरअसल, शुक्रवार को थाना क्वार्सी के देवसैनी स्थित दरोगा का शव बंद मकान में मिलने से सनसनी फैल गई थी. भतीजे राहुल ने ही परिवार को सूचना दी थी. वहीं दरोगा रामजी लाल के पुत्र रंजीत ने पुलिस को सूचना दी.

भतीजा राहुल करता रहा गुमराह

पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे. वहीं, बेसुध हालत में रामजीलाल को दीनदयाल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि शुरुआत में परिजनों ने अकेले होने के कारण गिरने या दम घुटने से मौत का अंदेशा जताया. लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गले की हड्डी टूटना पाया गया. जिसको पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरु कर दी.

ताऊ से हुई थी अनबन

घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि राहुल ने अपने ताऊ रामजीलाल की हत्या की है. रामजीलाल एटा जिले में जसरथपुर पुलिस थाने में तैनात थे. पिछले कुछ दिनों से रामजीलाल अनुपस्थित चल रहे थे. आरोपी भतीजे राहुल ने बताया कि ताऊ से अनबन चल रही थी. गाली गलौज की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी. घटना वाले दिन खाना खाने के बाद रात में झगड़ा हुआ और वहीं राहुल ने ताऊ का गला दबा दिया. जिससे वह अचेत हो गए. उसके बाद राहुल ने गुमराह करने के लिए क्राइम सीन ऐसा क्रिएट किया कि अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और सुबह देवसैनी स्थित आवास पहुंचकर पुत्र को बुलाकर गुमराह किया.

Also Read: कन्नौज में लगी भीषण आग से 8 घर जलकर राख, 3 लोग झुलसे और 45 बकरियां जिंदा जली
आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

फिर पुलिस की फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया. हत्या से जुड़े साक्ष्य एकत्र किये गय़े. वहीं मृतक की पत्नी ने अपने पति का भतीजे से झगड़ा होने और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया. एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया घटना का सफल अनावरण कर लिया गया है. आरोपी भतीजे राहुल को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है .

रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़

Exit mobile version