24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाले पत्थरबाजों से हुई पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में 3 घायल, 7 गिरफ्तार

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के पत्थरबाज लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से तीन लुटेरे घायल हो गए. पुलिस ने सात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चार तमंचा, आठ कारतूस और दो चाकू समेत अन्य लूट के सामान बरामद किए हैं.

आगरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले पत्थरबाज लुटेरे लंबे समय से पुलिस के सिरदर्द बने हुए थे. मंगलवार की तड़के पुलिस ने लुटेरे गिरोह की घेराबंदी कर ली. पुलिस को देखकर लुटेरे भागते हुए फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों और इनके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़

जिले के मांट, सुरीर, यमुनापार थाना पुलिस के साथ एसओजी टीम यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर गस्त कर रही थी. इसी बीच माइल स्टोन 101 के पास लुटेरों के एक गिरोह को पुलिस ने देखा. पुलिस ने जब उनको रोका तो लुटेरे फायरिंग करते हुए भागने लगे. टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ के बीच तीन बदमाश को गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए. पुलिस ने इन घायल लुटेरों और इनके चार साथियों सहित कुल सात को गिरफ्तार कर लिया. घायलों को मांट सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

यह बदमाश हुए गिरफ्तार

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों में राहुल पुत्र विशंभर निवासी थाना सुरीर, बोसू पुत्र सलीम निवासी थाना मलपुरा आगरा, जलसिंह पुत्र समय सिंह निवासी सकराया थाना जैत गोली लगने से घायल हो गए. इसके अलावा मौके से लुच्चा बाज उर्फ फिरोज पुत्र बृजेश उर्फ ललुआ बाज निवासी सुरीर, पुच्ची उर्फ सुलेमान पुत्र सलीम निवास आगरा, अशफाक पुत्र पप्पू और अजय पुत्र पप्पू निवासी राया को पुलिस से मौके से गिरफ्तार किया.

लूट का सामान हुआ बरामद

पुलिस ने इन लोगों के पास से 29 मई और 1 जून की रात को की गई लूट का माल भी बरामद किया है. साथ ही बदमाशों के पास से चार तमंचा, आठ कारतूस, दो चाकू के अलावा दो सोने की अंगूठी एक लैपटॉप, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और 15000 रुपए नगद बरामद किए. आपको बता दें मथुरा में एक्सप्रेस वे पर लुटेरों में नए तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पत्थर बाज लुटेरों ने यहां 29 मई और 1 जून की रात को चलती गाड़ी पर पत्थर मारकर लोगों को लूटा था.

एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के किये गए कड़े इंतजाम

इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी. इस पर एसएसपी ने घटनाओं को रोकने और लुटेरों को पकड़ने के लिए एसओजी सहित जिले के सभी थानों की पुलिस टीम को लगाया था. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. पुलिस ने मथुरा की सीमा में आने वाले एक्सप्रेस-वे के 90 किलोमीटर के हिस्से में 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था. पुलिसकर्मी एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड और आसपास के खेतों में ड्यूटी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें