20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रामगढ़ में संगठित अपराध पर लगाम लगाने में जुटी पुलिस, पांडेय गिरोह के 2 सहयोगी गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने संगठित अपराधियों पर नकेल कसना तेज कर दी है. इसी का असर है कि पांडेय गिरोह का दो सदस्य पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से हथियार, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है.

Jharkhand News: रामगढ़ में संगठित अपराधियों पर नकेल कसने में जुट गयी है. अपराध कर्मियों के खिलाफ छापामारी, गिरफ्तारी और अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए बकायदा विशेष टीम का गठन किया गया. इसी का असर है कि पतरातू क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते पांडेय गिरोह का दो सहयोगी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह और कपिल कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई असलहे बरामद की है. इस बात की जानकारी एसपी पीयूष पांडेय ने पत्रकारों को दी.

पांडेय गिरोह का एक सहयोगी गिरफ्तार

पत्रकारों से बात करते हुए एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि जिला पुलिस संगठित अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके लिए बकायदा विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम को मिली गुप्त सूचना पर 27/28 जुलाई, 2023 की मध्य रात्रि में पतरातू बस्ती स्थित बरगद पेड़ के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते पांडेय गिरोह के विकास कुमार सिंह को अवैध एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा गोली के साथ पकड़ा है. उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार आरोपी के विजयनगर स्थित घर पर छिपाकर रखे गये दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा गोली और पांच मैगजिन को बरामद किया गया.

Also Read: झारखंड : पलामू में BSF जवान ने महिला सहित 4 लोगों पर तलवार से किया हमला, पीडीएस डीलर की हुई मौत

कपिल कुमार की भी हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि पूछताछ में रसदा स्थित कपिल कुमार के घर से पूर्व में घटित घटना हरदेव कंस्ट्रक्शन में प्रयुक्त एक बाइक और कपिल कुमार को गिरफ्तार किया गया. बरामद हथियार व बाइक को हरदेव कंस्ट्रक्शन व बितका बाउरी हत्या की घटना में भी इस्तेमाल किया गया था. इस संबंध में अलग से पतरातू थाना कांड संख्या-138/23 की धारा-399/402 भादवि 25(एक-बी) ए / 25 (6) /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. पुलिस इन दोनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. ये दोनों अपराधी पांडेय गिरोह के सदस्य हैं.

हथियार व सामान बरामद

पुलिस ने तीन देसी पिस्टल जिसमें लोड 10 जिंदा गोली, चार खाली मैंगजीन, एक मोबाइल फोन और एक बाइक को जब्त किया है. जबकि एसएस प्लस टू हाई स्कूल के पीछे पतरातू निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह और रसदा बासल पतरातू निवासी कपिल कुमार को गिरफ्तार किया है.

Also Read: झारखंड : पलामू में सौतेली मां ने 12 साल के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका, यह बात थी कलह की जड़

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व सदस्य

पांडेय गिरोह के इन दो अपराधियों की गिरफ्तारी में पतरातू थाना प्रभारी पुअनि रघुनाथ सिंह, ओपी प्रभारी बरकाकाना शशि प्रकाश, बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला, पुअनि अफजल अंसारी, पुअनि चेतन कुमार सिंह व पुलिस बल शामिल थे. इधर, प्रेसवार्ता में एसडीपीओ डॉ विरेंद्र कुमार चौधरी, पतरातू थाना प्रभारी रधुनाथ सिंह व टीम के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें