13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: गढ़वा के अन्नराज घाटी के पास लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

गढ़वा-रंका मुख्य मार्ग के अन्नराज घाटी के पास लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस ने आराेपियों के पास से लूटी हुई बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

Jharkhand Crime News: गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा- रंका मार्ग स्थित अन्नराज घाटी के पास लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तारी आरोपियों के पास से लूटी हुई बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने गढ़वा थाना में पत्रकारों को दी.

गढ़वा एसपी के निर्देश पर टीम गठित

एसडीपीओ श्री यादव ने कहा कि गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापामारी की. छापामारी के दौरान रोहित सिन्हा, अभिषेक सोनी, रोहन कुमार, मुकुल कुमार, गोलू कुमार तथा सोनू कुमार रंका थाना क्षेत्र और कुछ लोगों को बिहार के कोच से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि रोहित सिन्हा एवं सोनू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में गढ़वा जिले के रंका गांव निवासी ललन किशोर सिन्हा का पुत्र रोहित सिन्हा, ओमप्रकाश सिन्हा का पुत्र सोनू कुमार उर्फ बिट्टू कुमार, रंका मेन रोड निवासी धर्मेंद्र चंद्रवंशी का पुत्र रोहन कुमार, रंका मेन रोड के ही दर्जी मुहल्ला निवासी सोनू प्रसाद का पुत्र मुकुल कुमार, रंका निवासी एस कुमार सोनी का पुत्र अभिषेक सोनी एवं रंका कला गांव निवासी विनीत चंद्रवंशी का पुत्र गोलू कुमार शामिल है.

Also Read: कोल माइंस का पानी छोड़ने से पाकुड़ की बांसलोई नदी हुई काली, DC ने गठित की जांच टीम

क्या है मामला

बताया गया कि गत 21 अगस्त को गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुआ गांव निवासी जसगीर आलम से सभी अभियुक्त ने मोटरसाइकिल, मोबाइल समेत 1300 रुपये नगद की लूट की थी. घटना के बाद इस संबंध में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर छह आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक शहर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, पुलिस अवर निरीक्षक राजू उरांव, संतोष कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें