15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: डगर-डगर पर तैनात रहेंगे पुलिस फोर्स : एसपी

एसपी ने बताया कि, जिले के सभी थाना क्षेत्र के संवेदशील क्षेत्र में रैप के जवानों को तैनात किया जायेगा. उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिये क्राउड कंट्रोल टीम बनायी गयी है, जो टीयर गैस, रबर बुलेट, लाठी और सशस्त्र बल धारक होंगे.

Hazaribagh News: अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा स्थापित व प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में 22 जनवरी को उत्सव का माहौल है. जिले के सभी मंदिर में पूजा-अर्चना, शोभा यात्रा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाये गये हैं. शहरी क्षेत्र में शनिवार को एसपी के निर्देश पर फ्लैग मार्च किया गया. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के मद्देनजर कई दिशा निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल व फोर्स की प्रतिनियुक्ती की गयी है. उन्होंने कहा कि सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों को संबंधित क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया है.

संवेदनशील इलाकों में रैप के जवान तैनात

एसपी ने बताया कि, जिले के सभी थाना क्षेत्र के संवेदशील क्षेत्र में रैप के जवानों को तैनात किया जायेगा. उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिये क्राउड कंट्रोल टीम बनायी गयी है, जो टीयर गैस, रबर बुलेट, लाठी और सशस्त्र बल धारक होंगे. इसके अलावा क्युआरटी की टीम भी विभिन्न क्षेत्रों मे लगायी जायेगी.

निगरानी के लिये 10 ड्रोन कैमरा लगेगा

एसपी ने बताया कि, शहर व अन्य क्षेत्रों में 10 ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जायेगी. विशेषकर पेलावल, बड़ाबाजार, लौहसिंघना, बड़कागांव, बरही थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी. बाइक दस्ता लगातार शहर, कटकमदाग, पेलावल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टोलों व मुहल्लों में गश्त करेगी.

नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा

एसपी ने बताया कि, उत्सव को लेकर हजारीबाग में 24 घंटा नियंत्रण कक्ष काम करेगा. इसके लिये नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन की दमकल गाड़ी, वज्रवाहन, रिजर्व बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ती की जायेगी. शहर व आसपास के इलाके के गतिविधियों पर नजर रखेगी.

पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

पुलिस केंद्र से फ्लैग मार्च निकलकर मेन रोड, मालवीय मार्ग, बंशीलाल चौक, बुढ़वा महादेव मंदिर चौक, अन्नदा चौक होते हुए वापस पुलिस केंद्र पहुंची. फ्लैग मार्च में सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति, मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार, सदर अंचल इंस्पेक्टर, सदर इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी ललित कुमार, मेजर कुमार देवव्रत, कोर्रा थाना प्रभारी निशि कुमारी, बड़ाबाजार ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार, लौहसिंघना थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें