16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: ठेकेदार के बेटे को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त, ड्राइवर ने रची थी अपहरण की साजिश

आगरा में फरीदाबाद के ठेकेदार के बेटे को दो लोग अपहरण कर कार में ले जा रहे थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग शुरू की और कार दबोच लिया, जिसमें डिग्गी में युवक को बांधकर रखा गया था. पुलिस ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

आगरा में चेकिंग के दौरान अपहरण कर ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने कार से बरामद कर लिया. मैनपुरी के दो बदमाश इस युवक को अपनी कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे थे. इस दौरान खंदौली पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी. उन्होंने कार देखने पर उसको रोका और जब उसकी डिग्गी खोल कर देखी तो युवक उसमें बंधा हुआ था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृत युवक के परिजनों को सूचना दी है.

बेटे का नंबर स्विच ऑफ आने पर पुलिस को दी जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी पारस गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनका 18 साल का बेटा ईशांत अग्रवाल अपनी हेक्टर गाड़ी HR 51 CG 7143 से फरीदाबाद से घर के लिए निकला था. लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके नंबर पर कॉल किया. लेकिन नंबर भी स्विच ऑफ बता रहा था. ऐसे में उन्हें अनहोनी का शक हुआ और उन्होंने पुलिस को उसके अपहरण होने की सूचना दी. पीड़ित की सूचना के आधार पर पुलिस ने खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी शुरू कर दी.

Also Read: सावधान! धनतेरस-दिवाली पर चांदी के गहने या सिक्के खरीदते समय रहें होशियार, बाजार में बिक रहा जर्मन सिल्वर
पुलिस ने ऐसे पकड़ा अपहरणकर्ताओं को

पुलिस ने बताया कि पारस गुप्ता द्वारा बताई गई गाड़ी और नंबर के अनुसार उसकी तलाश की जाने लगी. टोल प्लाजा पर पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्हें करीब 4:00 बजे काले रंग की हेक्टर गाड़ी आते हुए दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को हाथ देकर रोक लिया और उसकी डिग्गी खोली. डिग्गी में हाथ पैर और मुंह बंधे हुए एक युवक लेटा हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद दोनों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया.

ड्राइवर ने रची थी यह साजिश

पुलिस ने बताया कि ईशांत के पिता फरीदाबाद में ठेकेदारी करते हैं. इशांत के पिता ने आकाश यादव निवासी किशनी मैनपुरी को अपने यहां पर ड्राइवर रखा था. उसने इशांत के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी देख उनके बेटे के अपहरण की साजिश अपने दोस्त के साथ रच दी. वह इशांत को फरीदाबाद से नोएडा लेकर जा रहा था. इससे पहले ही उसने अपने दोस्त आशीष यादव को मैनपुरी से बुला लिया. रास्ते में आकाश ने इशांत से कहा कि उसे पेशाब जाना है ऐसे में उसने गाड़ी साइड में लगा दी. इसी दौरान आशीष गाड़ी के पास पहुंचा और ईशांत की कनपटी पर तमंचा लगा दिया. उसने आकाश के साथ मिलकर इशांत के मुंह को बांध दिया और हाथ पैर बांधकर उसे डिग्गी में डाल दिया. इसके बाद यह दोनों आरोपी उसे मैनपुरी लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर इशांत के परिजनों को भी सूचना दे दी है.

Also Read: UP News: आगरा में ढोल-नगाड़ों के साथ मां दुर्गा की विदाई, हाथी घाट पर उमड़ा माता के विसर्जन का जुलूस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें