25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के साहिबगंज में फरार कैदियों को पकड़ने में पुलिस को 26 घंटे बाद मिली सफलता, पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

साहिबगंज/ राजमहल/तीनपहाड़ (नवीन कुमार) : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय परिसर के निकट से सोमवार की देर शाम दो हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे. इस मामले में पुलिस को 26 घंटे बाद सफलता मिली. गुप्त सूचना पर तीनपहाड़ थाना की पुलिस ने थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर तीनपहाड़ शर्मापुर मुख्य पथ पर बैंक मोड़ के समीप पैदल चलते दोनों कैदियों को धर दबोचा. इन्हें पकड़नेवाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

साहिबगंज/ राजमहल/तीनपहाड़ (नवीन कुमार) : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय परिसर के निकट से सोमवार की देर शाम दो हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे. इस मामले में पुलिस को 26 घंटे बाद सफलता मिली. गुप्त सूचना पर तीनपहाड़ थाना की पुलिस ने थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर तीनपहाड़ शर्मापुर मुख्य पथ पर बैंक मोड़ के समीप पैदल चलते दोनों कैदियों को धर दबोचा. इन्हें पकड़नेवाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त कैदी बैंक मोड़ के समीप पैदल कहीं जा रहे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक केके मुरारी, हवलदार पप्पू यादव ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त दोनों कैदियों को पुलिस हिरासत में ले लिया.

Also Read: School Reopening news update Jharkhand : नौवीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खोलने का प्रस्ताव

पकड़े गये दोनों कैदियों ने पुलिस को बताया कि फरार होने के बाद सोमवार की रात उन्होंने निकट के किसी आदिवासी गांव में पुआल की ढेर में रात बितायी. इधर सूचना पाकर जिले के पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा मौके पर पहुंचे. राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद भी मौके पर पहुंचे.

Also Read: Cyber Crime : बीसीसीएल से सेवानिवृत दादा के खाते से पोती ने की 11 लाख से अधिक की निकासी, साइबर पुलिस ने दोस्त के साथ पोती को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि सोमवार की शाम रांगा थाना पुलिस झकसु मण्डल हत्याकांड के दो अप्राथमिक अभियुक्त दुमका के डंगालपाड़ा निवासी आकाश कुमार और रसिकपुर के अंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के लिए व्यवहार न्यायालय पहुंची थी. मौका पाकर अचानक दोनों कैदियों ने चौकीदार को धक्का देकर पुलिस वाहन लेकर राजमहल स्टेशन की ओर तेज रफ्तार में भाग निकले थे. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक साहिबगंज जिले के चार थाना की पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी. इधर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा है कि गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें