आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह थाना ताजगंज क्षेत्र का रहने वाला है और इनके पास से पुलिस को काफी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. साथ ही इस गिरोह ने जिले में करीब 17 चोरी की घटनाओं को करना कबूल किया है. डीसीपी नगर ने बताया कि इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीपी नगर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ने के चलते एक टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली और सूचना के आधार पर पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार किया है चोरों का यह गिरोह रेकी कर चोरी किया करता था.
डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया इस गिरोह में 6 चोर गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से काफी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. यह सभी चोर दिन में घटना करने से पहले मकान की रेकी करते थे और फिर रात में मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि इस ग्रुप में जो 6 लोग पकड़े गए हैं उनका नाम हेमंत पुत्र स्वर्गीय गोपीचंद थाना ताजगंज, छुट्टन पुत्र रामदास थाना ताजगंज, गुड्डू पुत्र रामदास थाना ताजगंज, दिलीप पुत्र अशोक थाना ताजगंज, रिंकू उर्फ गोला थाना ताजगंज और पवन उर्फ भोला निवासी थाना ताजगंज के रहने वाले हैं. यह लोग सभी थाना ताजगंज क्षेत्र के ग्राम रजरई के रहने वाले हैं. इस गैंग के द्वारा आगरा में करीब 17 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया गया है. सर्विलांस की मदद से इन सभी छह चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 125525 नकद, 25 प्रकार की पीली धातु का सामान और 20 प्रकार की सफेद धातु का सामान बरामद किया गया है. वही इन सभी चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
Also Read: Agra News: आधुनिक गणित से क्यों आसान है वैदिक गणित, जाने एक्सपर्ट की राय, Video