19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: तिरंगा यात्रा में पथराव की पुलिस को मिली सूचना, जांच में निकली अफवाह, जानें पूरा मामला

आगरा में तिरंगा यात्रा के लिए जा रहे युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक को इस विवाद में चोट भी आ गई. इस दौरान किसी ने पुलिस को तिरंगा यात्रा में पथराव की सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस और अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

Agra : आगरा के ताजगंज क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के लिए जा रहे युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक को इस विवाद में चोट भी आ गई. वहीं पुलिस को युवकों की ओर से तिरंगा यात्रा में पथराव की सूचना दी गई. जिसके बाद थाना पुलिस और अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर जांच पड़ताल करने पर मामला आपसी विवाद का निकला. जिसके बाद घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया. और पथराव की अफवाह पर विराम लगा दिया.

दरअसल, आगरा जिले में जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. आगरा के सभी क्षेत्रों में पुलिस किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए पूरी तरह से तैनात है. वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि डौकी के कुछ युवक जोनल पार्क चौपाटी पर बाइक से पहुंचे थे. इन लोगों ने तिरंगे के साथ फोटोशूट कराया और उसके बाद वह बाइक पर सवार होकर जा रहे थे.

काफी तेजी से बाइक चला रहे यह सभी युवक जब एक मोड़ पर मुड़े तो वहां कुछ युवक खड़े हुए थे. तेज बाइक में ब्रेक लगाने की वजह से एक युवक मोड पर फिसल गया और उसकी बाइक वहां खड़ी युवकों से टकरा गई. ऐसे में दोनों तरफ से युवकों में कहासुनी होने लगी और एक युवक ने बाइक सवार को थप्पड़ मार दिए.

हालांकि यह मामला वहीं पर निपट गया. जिसके बाद बाइक सवार युवक नगला मेवाती में निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने साथियों को बताया कि उनके साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने मारपीट की है. ऐसे में तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले युवकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही ताजगंज थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं डीसीपी सिटी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल पर जांच पड़ताल की गई. वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जिससे साफ हो गया की बाइक फिसलने की वजह से यह विवाद हुआ था.

डीसीपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर बताया कि यहां पथराव की सूचना मिली थी. लेकिन मौके पर जांच पड़ताल करने से पता चला कि ऐसी कोई भी घटना यहां घटित नहीं हुई है. यह विवाद मामूली कहासुनी और मारपीट का था. जिसमें एक युवक को चोट आई है. उसको मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें