Loading election data...

झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, 5 लाख का इनामी TSPC का सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव ने किया सरेंडर

टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव उर्फ रौशन जी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के समक्ष अपने परिजनों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया. सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव उर्फ रौशन जी पांच लाख का इनामी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 4:44 PM

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह. नक्सलियों के खिलाफ झारखंड की लातेहार पुलिस को आज सोमवार को एक और कामयाबी हासिल हुई है. नक्सली संगठन TSPC के सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके खिलाफ 59 केस दर्ज हैं. इस पर 5 लाख का इनाम घोषित है. आईजी राजकुमार लकड़ा और एसपी अंजनी अंजन के समक्ष इसने सरेंडर किया. आपको बता दें कि लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है.

5 लाख का इनामी है दशरथ उरांव

टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव उर्फ रौशन जी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के समक्ष अपने परिजनों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया. सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव उर्फ रौशन जी पांच लाख का इनामी है. ये चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के सुइयाटांड़ का रहने वाला है. आत्मसमर्पण कार्यक्रम के दौरान आईजी श्री लकड़ा व एसपी श्री अंजन ने बताया कि एक साल से दशरथ उरांव उर्फ रौशन के परिजनों को पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सरकार की आत्मसमर्पण नीति के बारे में बताया जा रहा था. जिससे प्रेरित होकर दशरथ उरांव ने आत्मसमर्पण किया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद में आइस एंड केक प्लेस दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग, 15 लाख का नुकसान

सरेंडर करें नक्सली

आत्मसमर्पण के बाद सरकार द्वारा घोषित इनाम की राशि तथा अन्य लाभ दिया जायेगा. आईजी श्री लकड़ा ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेने के लिए अन्य नक्सली व उग्रवादियों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण नहीं करने वाले कोई भी नक्सली या उग्रवादी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ 11 व सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वारा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कई नक्सलियों व उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कई पुलिस के हाथों मारे भी गये हैं.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारनियोजन पोर्टल का किया उद्घाटन, 75 फीसदी स्थानीय को ऐसे मिलेगी नौकरी

भाकपा माओवादी से टीएसपीसी में हुआ शामिल

एसपी श्री अंजन ने बताया कि दशरथ उरांव ने टीएसपीसी के रिजनल कमांडर आक्रमण के दस्ता में रहकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि इसके पहले दशरथ भाकपा माओवादी में सक्रिय था और बड़ा विकास तथा नितिश जी के दस्ता के बाद टीएसपीसी में शामिल हो गया था. दशरथ के खिलाफ चतरा जिले के टंडवा तथा लातेहार जिले के चंदवा, हेरहंज, मनिका, बालुमाथ व लातेहार थाने में कई मामले दर्ज हैं. मौके पर सीआरपीएफ 11 कमांडेट वेद प्रकाश त्रिपाठी, सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेट केडी जोशी समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version