Loading election data...

नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली सफलता, झारखंड के लातेहार में महिला नक्सली समेत दो गिरफ्तार, नेपाली करेंसी समेत अन्य सामान जब्त

Anti-naxal operation, female naxalite, Latehar police, लातेहार : नक्सल विरोधी अभियान (anti-naxal operation) के बीच झारखंड की लातेहार पुलिस (Latehar police) को आज शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने महिला उग्रवादी (female naxalite) प्रियंका देवी उर्फ सुषमा देवी समेत दो को गिरफ्तार किया है. लातेहार सदर थाना क्षेत्र के चटनाही में पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने विदेशी (नेपाल) करेंसी (Nepali currency ) समेत अन्य सामान बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2021 2:14 PM
an image

Anti-naxal operation, female naxalite, Latehar police, लातेहार : नक्सल विरोधी अभियान (anti-naxal operation) के बीच झारखंड की लातेहार पुलिस (Latehar police) को आज शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने महिला उग्रवादी (female naxalite) प्रियंका देवी उर्फ सुषमा देवी समेत दो को गिरफ्तार किया है. लातेहार सदर थाना क्षेत्र के चटनाही में पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने विदेशी (नेपाल) करेंसी (Nepali currency ) समेत अन्य सामान बरामद किया है.

Also Read: New Year 2021 : झारखंड के गुमला में नये साल की खुशियां मातम में बदलीं, पिकनिक मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

लातेहार पुलिस को महिला उग्रवादी की तलाशी के दौरान 460 रूपये (नेपाली करेंसी) के साथ कुल 24 हजार 5 सौ रूपये बरामद हुए. इतना ही नहीं, पुलिस को इनके पास से मोबाइल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड भी बरामद हुआ है. महिला के अलावा नक्सली कमलेश यादव को भी पुलिस ने दबोचा. ये लातेहार जिले के डुरूआ का रहनेवाला है.

Also Read: Triple Murder In Palamu : झारखंड के पलामू में ट्रिपल मर्डर, नशे में नक्सली ने ग्रामीण को मार दी गोली, पढ़िए फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने क्या किया

एसडीपीओ वीरेन्द्र राम ने जानकारी दी कि लातेहार के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर बिराज जी के निर्देश पर लेवी वसूली करने ये पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी. सत्यापन के साथ टीम चटनाही पहुंची और कार्रवाई करते हुए इन्हें संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला पूर्व में माओवादियों के साथ रह रही थी. इसके खिलाफ लातेहार के अलावा चतरा जिले में भी मामला दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई सुराग मिले हैं.

Also Read: झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के फॉर्म आज से होंगे जमा, पढ़िए परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version