आगरा. रविवार रात को कुबेरपुर के जिओ मार्ट में हुई लूट में शामिल बदमाशों से देर रात को पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं. आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के रामीगढ़ी की तरफ जाने वाली पुरानी सड़क पर जिओ मार्ट का गोदाम है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिओ मार्ट कैशियर करन सिंह ने बताया कि रविवार रात को वह गोदाम पर उसके सुपरवाइजर रोहित, संतोष और तीन अन्य मजदूर के साथ वहां पर मौजूद थे. वे गोदाम में बने केबिन में सो रहे थे और गोदाम के दूसरे केबिन में कैश रखा हुआ था.
रविवार देर रात करीब 10:45 बजे गोदाम पर चार बदमाश आए. जो अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखे थे और एक ने हेलमेट पहन रखा था. चारों के हाथों में अवैध हथियार थे. कैशियर ने बताया कि हेलमेट पहने हुए बदमाश ने मेरे ऊपर तमंचा तान दिया और दूसरे बदमाश ने रोहित को पकड़ लिया. साथ ही रोहित, कैसियर और संतोष को बदमाशों ने केबिन में बंधक बना दिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद केबिन में मौजूद करीब 8 लाख लूटकर फरार हो गए और केबिन का कुंडी बाहर से लगा दी. साथ ही बदमाश कर्मचारियों के मोबाइल भी चोरी करके ले गए. पीड़ित कर्मचारियों द्वारा देर रात 11:00 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
वहीं पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए सोमवार देर रात को इस घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से 2 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है और एक बदमाश सकुशल गिरफ्तार हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में दो बदमाश और फरार चल रहे हैं. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित और सर्विलांस की टीम के साथ खंदौली और एत्मादपुर की पुलिस को काम पर लगाया गया था. मुठभेड़ में दो अभियुक्त अमन व अजय के दाहिने पैर में गोली लगी है और उनके एक साथी प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है. जिन से 310000 नगद तीन तमंचे 5 खोखा और चार कारतूस बरामद हुए हैं.