कैमूर पुलिस के पुलिसकर्मी ही लगातार वर्दी पर दाग लगा रहे हैं. इस बार चांद थाना के पुलिस कर्मियों ने एनएच दो पर अवैध चेकिंग लगा एक व्यक्ति को शराब पिये होने के आरोप में पकड़ा और फिर पैसा लेकर उसे छोड़ दिया. खास बात यह कि उक्त पुलिसकर्मियों ने इसके लिए थाने के मालखाने में जब्त चारपहिया गाड़ी का इस्तेमाल किया.
मामला सामने आने के बाद एसपी राकेश कुमार ने चांद थाना के एएसआइ अरुण कुमार समेत सभी पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं उक्त मामले में सभी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. जिन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. कार्रवाई किये गये पुलिस कर्मियों में चांद थाना के एएसआई अरुण कुमार, सिपाही सह थाना मैनेजर सतीश कुमार मेहरा, सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही मिथिलेश कुमार व होमगार्ड का जवान जयप्रकाश प्रसाद हैं.
दरअसल बीते 12 अक्तूबर की रात दस बजे थाने में पकड़ी गयी चारपहिया गाड़ी को बगैर थानेदार को जानकारी दिये एएसआइ अरुण कुमार उक्त चार पुलिसकर्मियों के साथ मालखाना में जब्त चारपहिया गाड़ी को लेकर निकल गये और सीधे एनएच दो पर पहुंच गये. एनएच दो पर पहुंचकर अवैध रूप से उक्त पांचों पुलिसकर्मियों द्वारा आने जाने वालों का चेकिंग शुरू कर दिया गया. इसी बीच उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को शराब पिये होने के आरोप में पकड़ा गया और फिर बाद में पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया.
उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध रूप से चेकिंग लगा पकड़े गये व्यक्ति से पैसा का दोहन किया गया. जिसकी जानकारी कैमूर पुलिस के एसपी तक पहुंची. जिसके बाद एसपी राकेश कुमार ने मालखाने में जब्त गाड़ी का दुरुपयोग, अवैध चेकिंग लगाने, थानेदार को जानकारी नहीं देने, पैसा लेकर पकड़े गये व्यक्ति को छोड़ने के मामले में उक्त पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. होम गार्ड के जवान जयप्रकाश प्रसाद पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया.
दरअसल चांद थाने में मालखाना में जब्त गाड़ी सहित अन्य सभी चीजों का प्रभारी एएसआइ अरुण कुमार ही था. ऐसे में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मालखाना में जब्त की गयी चारपहिया गाड़ी को अवैध चेकिंग के लिए लेकर निकल गया. अवैध कमाई करने का अरुण सहित उक्त पुलिस कर्मियों को इस कदर भूत सवार था कि रात में बगैर थानेदार को जानकारी दिये सबसे व्यस्त सड़क एनएच दो पर पहुंच जाते और फिर चेकिंग लगा जबरन वसूली का काम करते हैं.
Also Read: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, पटना जंक्शन पर बदल गया है टिकट काउंटर, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़े
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि उक्त मामला काफी गंभीर है. थानेदार के बगैर जानकारी के मालखाना की गाड़ी को लेकर अवैध चेकिंग लगा पैसा वसूलने के मामले में उक्त् पुलिस कर्मियों के ऊपर निलंबन की कार्रवाई की गयी है.