24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगस्टर प्रिंस खान को पैसे भेजने वाले खाताधारकों को पुलिस दे रही नोटिस, जानें पूरा मामला

14 नवंबर को गाजियाबाद के वीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ था कि 40 बैंक खातों से गैंगस्टर प्रिंस को पैसे भेजे गये हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रिंस खान से मिलने के लिए वीर सिंह खुद दो बार शारजाह गया था.

धनबाद : वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान को जिन खातों से पैसे भेजे गये, पुलिस ने उन खाताधारकों को ढूंढ़ निकाला है. उनकी सूची बना कर पुलिस एक-एक कर सभी को नोटिस भेज रही है. नोटिस मिलने के बाद खाताधारकों को गोविंदपुर थाना आना होगा और उन्हें मामले की जानकारी देनी होगी. जानकारी नहीं देने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि गाजियाबाद निवासी वीर सिंह के पकड़े जाने के बाद पुलिस को कई ऐसे बैंक खातों की जानकारी मिली, जिनसे प्रिंस काे पैसे भेजे गये. वीर सिंह ने लगभग एक दर्जन खातों का पूरा डिटेल पुलिस को उपलब्ध करवाया है. पुलिस पहले फेज में इन्हीं खाताधारकों को नोटिस भेज रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीर सिंह ने अपने रिश्तेदार, दोस्त व अन्य कई लोगों के खाते खुलवाये और उन सभी खातों में रंगदारी का पैसा डाला. सभी एकाउंट से इंटरनेशनल एटीएम लिया गया और उस एटीएम के जरिये दुबई के शारजाह में बैठे प्रिंस खान तक पैसा पहुंचाया था. वहां की कई एटीएम से राशि की निकासी की गयी है. पुलिस जांच में पता चला कि 30 से 35 लाख रुपये 40 खातों से प्रिंस खान तक पहुंचाये गये.


वीर सिंह के भतीजे व प्रमोद की तलाश जारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रिंस खान से मिलने के लिए वीर सिंह खुद दो बार शारजाह गया था. वहां उसने प्रिंस को 20 एटीएम कार्ड भी पहुंचाया था. उससे पैसे निकाले गये. अभी उसका भतीजा दुबई में है. उसे पता चल गया है कि वीर सिंह गिरफ्तार हो चुका है. प्रिंस के लिए काम करने वाला गाजियाबाद निवासी प्रमोद कुमार उर्फ पवन को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने पूरी फिल्डिंग सजा रखी है. दोनों टूरिस्ट वीजा पर विदेश गये हुए हैं. वहां से उन्हें किसी भी हालत में भारत आना होगा. आते ही उनकी गिरफ्तारी होगी.

Also Read: धनबाद : सेंट्रल पुल साइडिंग नियम विरुद्ध रैक लोडिंग का आरोप, प्रबंधन ने किया इंकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें