17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने मनियाडीह में चलाया जनसंपर्क अभियान

इसके साथ ही गांव के बच्चों के बीच बिस्किट एवं ट्रॉफी का वितरण कर उनको स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हुए पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

धनबाद : लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन के आदेश पर पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बूथों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. इसी क्रम में अभियान के तहत बुधवार को मनियाडीह थाना अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय दो) संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव पलमा, नवादा, नेमोरी, बस्तीकुल्ही, जीतपुर आदि का दौरा करते हुए एरिया डोमिनेशन किया. पुलिस उपाधीक्षक ने उक्त सभी गांव में पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा के अलावा मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया. पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ वार्तालाप कर क्षेत्र की जानकारी लेते हुए लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए मुसीबत में हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया. इसके साथ ही गांव के बच्चों के बीच बिस्किट एवं ट्रॉफी का वितरण कर उनको स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हुए पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान पुलिस निरीक्षक टुंडी मो साजिद हुसैन, मनियाडीह थाना प्रभारी पवन चौधरी समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जायेगा चुनाव

पुलिस उपाधीक्षक संदीप गुप्ता ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस दृढ़संकल्पित है. पुलिस ने चुनाव के दौरान लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें