12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा पुलिस रात में गश्ती के बजाय ट्रकों से करती है अवैध वसूली, एसपी ने जांच करने का दिया आदेश

रात भर पुलिस ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. ट्रक में वैध माल हो या अवैध इसकी जानकारी लेने के बजाय वसूली करते नजर आते हैं. शहर के गली मुहल्ले में रात्री गश्ती कम होने के कारण घरो में चोरी की घटना बढ़ी हैं.

चतरा, मो. तसलीम : चतरा पुलिस रात में मुख्य सड़क पर गश्ती के बजाय ट्रको से अवैध वसूली करती है. नो एंट्री खुलते ही ट्रकों से अवैध वसूली शुरू हो जाती है. ताजा मामला मंगलवार की रात को देखा गया, जहां पुलिस वाहन खड़ा कर पोस्ट ऑफिस के समीप एक ट्रक से वसूली करते नजर आए. जब वसूली कर रहे पुलिस कर्मी से अवैध वसूली की बात कही गई तो उसने कहा कि वाहन की जांच कर रहे थे. चालक पुलिस कर्मी के द्वारा ट्रक से वसूली करते देखा गया. एक पुलिस कर्मी जो चालक हैं उसे वाहन की कागजात की जांच करने का अधिकार किसने दिया है. रात भर पुलिस ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. ट्रक में वैध माल हो या अवैध इसकी जानकारी लेने के बजाय वसूली करते नजर आते हैं.

मालूम हो कि हर रोज कई अवैध कोयला व अन्य समान लदा ट्रक शहर से गुजरती है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. शहर के गली मुहल्ले में रात्री गश्ती कम होने के कारण घरो में चोरी की घटना बढ़ी हैं. पीसीआर वाहन व टाइगर पुलिस ज्यादातर मुख्य मार्ग में ही नजर आते हैं. पोस्ट ऑफिस, पनसलवा, यादव होटल समेत कई जगहों पर पैसा लेते देखा जाता है. जिससे ट्रक, हाईवा व अन्य बड़े वाहन के चालक परेशान रहते हैं. लोगों ने कहा कि छोटे पुलिस कर्मी सड़को पर तो बड़े पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अवैध वसूली करते नजर आते हैं. इस तरह के गतिविधि से लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन पुलिस प्रशासन से उठता जा रहा है.

एसपी ने क्या कहा

इस संबंध में एसपी राकेश रंजन ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है. एसडीपीओ अविनाश कुमार जांच करने का आदेश दिया गया है. मामला सही पाये जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: चतरा में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप, एक बार फिर चरमरा गयी है जलापूर्ति व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें