Jharkhand News: गिरिडीह पुलिस मेंस एसोसिएशन के 7 पदों के लिए हो रही वोटिंग, रिजल्ट आज

गिरिडीह में पुलिस मेंस एसोसिएशन के लिए मतदान को लेकर सुबह से ही न्यू पुलिस लाइन में काफी संख्या में मतदाता पहुंच गए और कतार में लग कर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान कोई हंगामा नहीं हो, इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त है.

By Guru Swarup Mishra | December 4, 2022 3:54 PM

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव रविवार की सुबह 9 बजे से हो रहा है. कुल सात पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. इस चुनाव में 1267 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक और केंद्रीय सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. देर शाम वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

गिरिडीह में पुलिस मेंस एसोसिएशन के लिए मतदान को लेकर सुबह से ही न्यू पुलिस लाइन में काफी संख्या में मतदाता पहुंच गए और कतार में लग कर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान कोई हंगामा नहीं हो, इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, बेंगाबाद के इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, गांडेय के इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन की 8 दिसंबर को गढ़वा में खतियानी जोहार यात्रा, JMM की क्या है तैयारी

देर शाम होगी वोटों की गिनती

न्यू पुलिस लाइन में हो रहे पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने में अधिकारी जुटे हुए हैं. विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार भी मतदान स्थल पर पल-पल पर नजर रख रहे हैं. देर शाम को मतों की गिनती होगी. इसके बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव पर्यवेक्षक और चुनाव पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी.

Also Read: Jharkhand: झारखंड के 65 लाख गरीब परिवारों को कब से मिलेगी दाल, खाद्य आपूर्ति विभाग की क्या है तैयारी ?

रिपोर्ट : मृणाल, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version