पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बेलिलीयस रोड में 24 जनवरी को हुई घटना में घायल लोगों से मिलने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) आज हावड़ा पहुंचे थे. जहां हावड़ा नगर निगम के सामने ही पुलिस ने बैरिकेड कर उन्हें जाने से रोक दिया. पुलिस का कहना है कि इलाके में 144 धारा लागू है इसलिए वहां जाना अभी ठीक नहीं होगा. इसके बाद सुकांत मजूमदार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से रोक दिया. हम बैरिकेड तोड़ सकते थे हमारे कार्यकर्ता तैयार थे. लेकिन हम यहां की स्थिति काे और बिगाड़ना नहीं चाहते है. इस मामले में शांति आवश्यक है. बंगाल में बुलडोजर चलेगा जब बीजेपी की सरकार आएगी.
हम जानते है कि पुलिस टीएमसी के इशारों पर चलती है. आने वाले समय में हम सीपी ऑफिस का घेराव करेंगे. सीपी से पुछेंगे की क्या वहां पर प्रमोटिंग करने के लिए और उस जगह को पाकिस्तान बनाने की प्लानिंग चल रही है. माध्यमिक परीक्षा आ रहा है हम जानते हैं अगर जरूरत पड़ी तो बिना माइक के हम घेराव करेंगे.भाजपा को जवाब चाहिये. शेख शाहजहां जैसे लोग को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.
Also Read: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बंगाल में हमले का डर? कांग्रेस चीफ ने CM ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी
हावड़ा थानांतर्गत हावड़ा मैदान के निकट फांसीतल्ला मोड़ में गत बुधवार की रात असामाजिक तत्वों के तांडव के कारण दूसरे दिन यानी गुरुवार को टिकियापाड़ा इलाके में धारा 144 लगा दी गयी थी. दरअसल गत बुधवार की रात को दोनों गुटों के बीच हुई झड़प में 8 लोग घायल हो गए थे. इस दौरान पुलिस और रैफ ने देर रात उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर 10 किया और स्थिति को नियंत्रित किया. पिछले साल हावड़ा के शिवपुर इलाके रामनवमी जुलूस के दिन और उसके अगले दिन सांप्रदायिक झड़प से महौला गरमाया हुआ था. एक बार फिर उसी तरह की घटना समाने आई है .