कानपुर पुलिस ने 68 एटीएम कार्ड के साथ तीन शातिर हैकरों को दबोचा, गिरोह का किया भंड़ाफोड़
कानपुर पुलिस ने एटीएम हैक कर रकम निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए तीन शातिरों के पास से 68 एटीएम कार्ड और 13 हजार रुपये बरामद हुए हैं. यह गैंग पुराने तरीके से एटीएम हैक करता था.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में एटीएम हैक कर रकम निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए तीन शातिरों के पास से 68 एटीएम कार्ड और 13 हजार रुपये बरामद हुए हैं. यह गैंग पुराने तरीके से एटीएम हैक करता था. ट्रांजेक्शन को डिक्लाइन करा पैसे निकाल लेता था. एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने एटीएम हैकरों का भंडाफोड़ करते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि तीनों आरोपित गल्ला मंडी में हिटैची के एटीएम बूथ से रुपये चुराने की योजना को अंजाम देने वाले थे.
अलग अलग राज्यों में दे चुके हैं घटना को अंजाम
इसी दौरान मुख़बिर की सूचना पर हनुमंत नगर पुलिस वहाँ पर पहुच गई. और मौके पर से तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया. एटीएम हैकरों का मास्टरमाइंड हरियाणा निवासी फकरू के अलावा गुड़गांव के असलम व वहीं के रहवासन इलाके के आमिर खां को दबोचा गया है. हनुमंत विहार थाने के इंस्पेक्टर अभिलाष मिश्रा के मुताबिक आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे कानपुर देहात के भोगनीपुर गांव में रहने वाले किसी शख्स के बुलावे पर वारदात को अंजाम देने आए थे. तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे अलग-अलग राज्यों में 15 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
Also Read: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 PPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसकी कहां हुआ तैनाती, यहां देखें सूची…
चिमटे से हैक कर देते थे एटीएम
एडीसीपी अंकिता शर्मा के अनुसार रुपये निकलने से पहले आरोपित एक चिमटे की मदद से एटीएम को हैक कर देते थे. इससे रुपये तो बाहर आ जाते थे लेकिन कंप्यूटर में उस खाते से पैसे की निकासी डिक्लाइन हो जाती थी. ऐसे में सीधा नुकसान बैंकों को होता है.पकड़े गए तीनो शातिर विभिन्न राज्यों में 15 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी