Loading election data...

झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व गोलियां बरामद, भाग निकला 15 लाख का इनामी टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू‌

चतरा के एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू अपने दस्ते के साथ अनगड़ा गांव के पास जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश रंजन के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 3:35 PM
an image

चतरा(दीनबंधु/तस्लीम): चतरा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अनगड़ा गांव के पास पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ टीपीसी उग्रवादी संगठन के रीजनल कमांडर 15 लाख के इनामी आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ हुई है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किये हैं. हालांकि इस मुठभेड़ में टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू बच निकला. ‌पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया. पुलिस को देखते हुए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.

सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर की कार्रवाई

चतरा के एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू अपने दस्ते के साथ अनगड़ा गांव के पास जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश रंजन के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

पुलिस को भारी पड़ता देख भाग निकला आक्रमण गंझू

पुलिस जैसे ही अनगड़ा गांव के पास पहुंची तो उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख आक्रमण गंझू समेत अन्य उग्रवादी हथियार छोड़कर वहां से भाग निकले. उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बटकुरी, जहां नक्सली कभी नहीं दे सके दस्तक

Exit mobile version