Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो के जंगल में गुरुवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है. इसमें दो जवान घायल हो गए हैं. डीआईजी अजय लिंडा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि सुबह से दूसरी बार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार इसमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा व अनमोल दा का दस्ता शामिल है. जंगल से फायरिंग व बम धमाके की आवाज सुन बैठक कर रहे ग्रामीण भाग खड़े हुए. गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तक भाकपा माओवादियों से पुलिस की मुठभेड़ जारी थी. इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं.
टोंटो के जंगल में मुठभेड़
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के सिलईबेड़ा एवं सरजमबुरु के घने जंगलों में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. इनपुट के आधार पर पुलिस सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो जवान घायल हो गए हैं. डीआईजी अजय लिंडा ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि पहले सुबह 8 बजे इसके बाद 11 बजे मुठभेड़ हुई. अभी भाकपा माओवादियों से मुठभेड़ जारी है. 1 करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा व अनमोल दा का दस्ता शामिल है.
Also Read: पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक
बम धमाके की आवाज सुन भाग खड़े हुए ग्रामीण
ग्रामीणों की मानें, तो करीब 8-10 किलोमीटर दूर तक बम के धमाके और गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज गूंज रही है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. जंगल से फायरिंग व बम धमाके की आवाज सुन बैठक कर रहे ग्रामीण भाग खड़े हुए. गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तक भाकपा माओवादियों से पुलिस की मुठभेड़ जारी थी.
Also Read: PHOTO: नहीं रहे पूर्व मंत्री समरेश सिंह, बोकारो के चंदनकियारी में शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट : सुनील सिन्हा, चाईबासा