एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ चाईबासा के रेंगराहातु में मुठभेड़, कई सामान बरामद

चाईबासा के रेंगराहातु में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इस वन क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा और 25 लाख के इनामी अजय महतो को दास्ता जमा होने वाला है. इसी सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.

By Samir Ranjan | September 7, 2022 5:52 PM

Jharkhand Naxalites News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगराहातु वन क्षेत्र में प्रतिबंधित माकपा माओवादी संगठन के इनामी मिसिर बेसरा उर्फ सागर एवं मारक दस्ता के सैक सदस्य अजय महतो के दस्ता के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई. नक्सली मिसिर बेहरा के खिलाफ एक करोड़ और नक्सली अजय महतो के खिलाफ 25 लाख रुपये का इनाम है. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी नेता अपने दस्ता के सदस्यों के साथ भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद छापामारी दल ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों के कैंप से टेंट, वर्दी, बरतन और दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया.

रेंगराहतु वन क्षत्र में नक्सलियों के जमा होने की मिली थी सूचना

चाईबासा पुलिस को इनामी नक्सलियों के दस्ता के रेंगराहातु वन क्षेत्र में जमा होने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की एक संयुक्त टीम का गठन कर जंगल में छापामारी अभियान चलाने के लिए भेजा.

छापामारी दल को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

छापामारी दल बुधवार की सुबह जंगली क्षेत्र का सघन जांच करते हुए आगे बढ़ रहा था. तभी घात लगाये माओवादियों के दल ने सुरक्षा बल पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. माओवादियों के अचानक गोलीबारी देखकर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी नेता अपने दस्ता के सदस्यों के साथ भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद छापामारी दल ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों के कैंप से टेंट, वर्दी, बरतन और दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया. माओवादियों के खिलाफ चलाये गये इस कार्रवाई से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. कोल्हान क्षेत्र में सुरक्षा बलों के लिए इस भीषण बारिश में यह बहुत बड़ी सफलता है. माओवादियों के खिलाफ काफी लम्बे अरसे बाद यह कार्रवाई कर उनका कैम्प ध्वस्त किया गया है.

Also Read: लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में पुलिस- नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों का एक बंकर ध्वस्त, कई सामान बरामद

नक्सलियों के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस को मिल चुकी है सफलता

पुलिस और CRPF द्वारा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ उनके गढ़ लातेहार के बूढ़ा पहाड़ ट्राई जंक्शन इलाका और कोल्हान-सारंडा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. चाईबासा जिला के सारंडा-कोल्हान जंगली क्षेत्र में माओवादियों के इस्टर्न रिजनल ब्यूरो का हेडक्वार्टर है. यहां एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा उर्फ सागर और असीम मंडल रणनीति बनाकर विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देते हैं. सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पिछले दिनों चाईबासा और सरायकेला के सीमावर्ती ट्राई जंक्सन क्षेत्र में दो माओवादियों को मार गिराया गया था. अत्याधुनिक हथियार के साथ गोलियों का जखीरा बरामद किया गया था. झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ में भी नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया गया था. काफी संख्या में लैंड माइंस, गोली और अन्य विस्फोटक सामान भी बरामद हुए थे.

Next Article

Exit mobile version