राउरकेला, मुकेश कुमार सिन्हा. ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मौत हो गयी. अपोलो अस्पताल के एक अधिकारी ने ओड़िशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास की मौत की पुष्टि की है. रविवार को दिन में नब कुमार दास को दिन में एएसआई गोपालचंद्र दास ने झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में गोली मार दी थी. उन्हें गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर ले जाया गया था. गोली उनके सीने में बायीं ओर लगी थी.
खून से लथपथ स्वास्थ्य मंत्री को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. गोली निकालने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले की जांच के लिए डीएसपी की अगुवाई में एक टीम का गठन कर दिया गया. टीम झारसुगुड़ा रवाना हो गयी है. मुख्यमंत्री नवीन कुमार पटनायक खुद अपोलो अस्पताल पहुंचे और मंत्री नब किशोर दास का हालचाल जाना. बीजू जनता दल के नेता श्री दास को क्यों गोली मारी गयी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री श्री दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे. जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकले, एएसआई गोपाल दास ने उन पर दनादन 4-5 राउंड फायरिंग कर दी. एक गोली उनके सीने में लगी. स्वास्थ्य मंत्री वहीं निढाल हो गये. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर ले जाया गया. वहीं, आरोपी एएसआई गोपाल दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अज्ञात जगह पर उससे पूछताछ की जा रही है.
वारदात के बाद से झारसुगुड़ा जिले में तनाव का माहौल बन गया था. घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक उनके समर्थक भारी संख्या में पहुंचकर हंगामा मचाने लगे. बाद में उन्हें एयरलिफ्ट कर कर भुवनेश्वर ले जाने के लिए जब एयरपोर्ट लाया गया, तो वहां भी काफी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
स्वास्थ्य मंत्री आज झारसुगुड़ा में थे. झारसुगुड़ा के सरबहाल वार्ड नंबर-1 में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे घर चले गये थे. यहां से निकलकर वे ब्रजराजनगर पहुंचे थे. ब्रजराजनगर में उनकी पार्टी के एक कार्यालय का उदघाटन होना था, जिसमें शामिल होने के लिए वह आये थे. गांधी चौक में गाड़ी से जैसे ही वे उतरे, भीड़ जुट गयी. इसी का फायदा उठाकर गांधी चौक पुलिस चौकी के एएसआई गोपालचंद्र दास ने उन पर फायरिंग कर दी. लोगों ने किसी तरह एएसआइ को काबू किया, जिसके बावजूद वह फायरिंग करता रहा. कुल पांच राउंड फायरिंग की सूचना है. वारदात दिन के 12 से 12:30 बजे के बीच हुई.
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर हुए हमले की निंदा की. मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने मंत्री नव किशोर दास पर हमले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. 5 अधिकारियों का दल झारसुगुड़ा के लिए रवाना हो गया. इससे पहले मंत्री को घायल अवस्था में झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचाया गया. वहां से स्पेशल एंबुलेंस के जरिये अस्पताल तक ले जाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट से हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था.
स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को गोली मारने वाले एएसआई गोपालचंद्र दास मानसिक रूप से बीमार हैं. यह कहना है उसकी पत्नी जयंती दास का. गंजाम जिले के एक गांव में रहने वाली जयंती दास ने कहा कि उनके पति द्वारा मंत्री को गोली मारने के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. आज सुबह उनके पति ने बेटी के साथ वीडियो काॅलिंग की थी. जयंती ने कहा कि उनके पति मानसिक रूप से बीमार हैं. दवा ले रहे हैं. ब्लड प्रेशर की भी दवा ले रहे हैं. मंत्री के साथ रंजिश की उसे कोई जानकारी नहीं है. घटना को लेकर उनके बच्चे चिंता में हैं. घटना की सही जांच होनी चाहिए.