कानपुर: कार शोरूम से गायब तिजोरी मामलें में पुलिस ने आठ संदिग्ध को उठाया, पूछताछ जारी

कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित सन्नी टोयोटा कार शोरूम में 59 लाख रुपये रखी तिजोरी की चोरी के मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास इलाकों के 8 संदिग्धों को उठाया है. हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2023 3:31 PM

Kanpur : महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित सन्नी टोयोटा कार शोरूम में 59 लाख रुपये रखी तिजोरी की चोरी के मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास इलाकों के 8 संदिग्धों को उठाया है. जिनसे पूछताछ पुलिस करने में जुटी है. एडीसीपी क्राइम समेत पूरी टीम ने घटनास्थल को देखा और शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ की है. पूछताछ में पुलिस के हाथ में अहम सबूत लगे है. जिसके आधार पर पुलिस मामले का खुलासा जल्द कर सकती है.

अकाउंट ऑफिस का ताला तोड़कर हुई चोरी

शनिवार देर रात को शोरूम वाशिंग एरिया के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए दो चोरों ने अकाउंट ऑफिस का ताला तोड़कर तिजोरी उड़ा ली थी. इसके बाद पास में ही खेत तक ले जाने के बाद तिजोरी तोड़कर 59 लाख रुपये निकाल लिए थे. पुलिस ने जनरल मैनेजर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली थी. इसके बाद तफ्तीश में जुट गई. फोरेंसिक टीम ने तिजोरी और घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट के नमूने लिए है. एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर समेत टीम ने शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ की. साथ ही पूरे घटनाक्रम को देखा.

Also Read: कानपुरः कार शोरूम से तिजोरी गायब, 59 लाख रुपए चोरों ने किए पार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी से 8 संदिग्ध को उठाया

शोरूम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आठ संदिग्धों को चिन्हित कर उठाया है. महराजपुर थाना प्रभारी के मुताबिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पुलिस का दावा है कि घटना से जुड़े कई अहम साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. उनके आधार पर पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version