16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नक्सलवाद पर नकेल के लिए पुलिस चला रही पोस्टर अभियान, सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम

Jharkhand News : जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर पुलिस आग्रह कर रही है कि उग्रवादियों के संबंध में सूचना दें. सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा.

Jharkhand News : झारखंड की लोहरदगा पुलिस ने उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया है. जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि उग्रवादियों के संबंध में कोई भी सूचना हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा. पुलिस उग्रवाद प्रभावित इलाकों में घूम-घूमकर जगह-जगह पोस्टर चिपका रही है. पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) दीपक पांडे ने कहा कि समाज में नक्सलवाद के कारण रुके विकास को बढ़ाना तभी संभव है जब नक्सलवाद खत्म होगा और इसे खत्म करने में पुलिस प्रशासन को लोगों का सहयोग चाहिए.

लोहरदगा पुलिस द्वारा जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टरों में अधिकारियों के नंबर भी दिए गए हैं. इन नंबरों पर लोगों से सूचनाएं देने की अपील की गई है. ये नंबर इस प्रकार हैं. एसपी लोहरदगा – 9431706218, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान – 9431361304, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय – 9431361305, एसडीपीओ – 9431129614, पुलिस निरीक्षक लोहरदगा – 9431364917, पुलिस निरीक्षक किस्को – 9801497025, थाना प्रभारी कुड़ू – 9431706221, थाना प्रभारी पेशरार – 9430329334, थाना प्रभारी किस्को – 9431706223, थाना प्रभारी जोबांग – 7667534719, थाना प्रभारी सेरेंगदाग -8789211379 है. सूचनादाताओं के लिए अलग से तीन नंबर जारी किए गए हैं. इनमें 9431706118, 9431706218, 8987641352 है.

Also Read: Jharkhand News: नेतरहाट की फिजाओं में तैरती है ब्रिटिश अफसर की बेटी मैग्नोलिया व गड़ेरिया की अमर प्रेम कहानी

पुलिस द्वारा जारी किए गए पोस्टर में उग्रवादियों के संबंध में जानकारी दी गई है. इसमें रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू पर 15 लाख रूपये का इनाम रखा गया है. जोनल कमांडर बलराम उरांव पर 10 लाख रूपये, जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू पर 10 लाख रूपये, जोनल कमांडर चंदन सिंह खेरवार पर 5 लाख रूपये, सब जोनल कमांडर अधनु गंझू पर 5 लाख रूपये, सब जोनल कमांडर बालक गंझू पर 5 लाख रूपये, सब जोनल कमांडर शीतल मोची पर 5 लाख रूपये, सब जोनल कमांडर चंद्रभान पाहन पर 5 लाख रूपये का इनाम है. पोस्टर में कहा गया है कि ये खतरनाक नक्सली हैं. इनके बारे में किसी तरह की सूचना हो तो सूचित करें. सूचना देने वालों को नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. सूचनादाता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.

Also Read: झारखंड में 25 लाख के इनामी उग्रवादी दिनेश गोप के दस्ते से 24 घंटे में पुलिस की दूसरी मुठभेड़, घेराबंदी जारी

रिपोर्ट : गोपी कुंवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें