पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, कहा-आमिर मुख्य आरोपी, 1737 खातों के जरिये ठगे करोड़ों रुपये

पश्चिम बंगाल में ई-नॉगेट्स गेमिंग ऐप फ्रॉड मामले में कोलकाता पुलिस के एंटी फ्रॉड सेक्शन की टीम ने बैंकशाल कोर्ट में चार्जशीट पेश की.पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि मामले की जांच में कुल 1737 बैंक अकाउंट का पता चला है, जिन्हें फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है.

By Shinki Singh | December 21, 2022 10:56 AM

पश्चिम बंगाल में ई-नॉगेट्स गेमिंग ऐप फ्रॉड मामले में कोलकाता पुलिस के एंटी फ्रॉड सेक्शन की टीम ने बैंकशाल कोर्ट में चार्जशीट पेश की. पार्क स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज होने के 89 दिनों के अंदर पुलिस ने आमिर खान सहित 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. करीब 1100 पन्नों की चार्जशीट में आमिर खान को मुख्य आरोपी बताया गया है. इस मामले में दो आरोपी शुभोजीत श्रीमानी और सुशील शील अब भी फरार हैं. पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि मामले की जांच में कुल 1737 बैंक अकाउंट का पता चला है, जिन्हें फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है. इनमें से 1590 बैंक अकाउंट आमिर खान के हैं.

Also Read: बंगाल : राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में एक मंच पर नजर आ सकते हैं मोदी व ममता
जांच में पुलिस ने करीब 47 करोड़ रुपये किये जब्त

जांच में पुलिस ने करीब 47 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. इनमें से 32 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक अकाउंट और 14.53 करोड़ रुपये क्रिप्टो करेंसी वॉलेट के जरिये जब्त किये गये हैं. चार्जशीट में पुलिस ने तीन गेमिंग ऐप की आड़ में करोड़ों रुपये की ठगी होने की बात कही है. चार्जशीट में 73 गवाहों का जिक्र किया है, जो मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में अपना बयान देंगे. इन गवाहों में अधिकतर आमिर खान के जरिये ठगी के शिकार हुए हैं. पुलिस का कहना है कि उनकी जांच अभी खत्म नहीं हुई है. जरूरत पड़ी तो आगे सप्लीमेंटरी चार्जशीट पेश की जायेगी.

Also Read: बंगाल : दुआरे सरकार योजना को केंद्र से मिला अवार्ड, 7 जनवरी को प्रदान करेंगी राष्ट्रपति
ट्रांसपोर्ट बिजनेस में लगाने थे पैसे

आमिर और अन्य के खिलाफ फरवरी, 2021 में पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. आरोपी ‘ई-नगेट’ नामक एक मोबाइल गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को धोखा देता था. पहले तो पार्क स्ट्रीट थाने ने मामले की ठीक से जांच नहीं की. ईडी द्वारा उनके घर से 17 करोड़ रुपये जब्त करने के बाद कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने मामले जांच शुरू की.पुलिस के मुताबिक पूछ-ताछ के दौरान आमिर ने बताया कि उसने 17 करोड़ रुपये क्रिप्टोकरंसी में रखे थे. उसने पुलिस को बताया कि उसने पैसे को ट्रांसपोर्ट बिजनेस में लगाने की योजना बनाई थी.

Also Read: गेमिंग ऐप से फ्रॉड का मास्टरमाइंड आमिर खान गिरफ्तार, ईडी के छापे के बाद पुलिस का एक्शन

Next Article

Exit mobile version