Giridih news: गिरिडीह में अवैध कोयला तस्करी (Illegal Coal Smuggling) के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. इसी कड़ी में आज सुबह यानी सोमवार को एसडीपीओ (SDPO) अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पचम्बा के इलाके में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने करीब 12 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया. इसके साथ ही चार कोयला माफिया को भी गिरफ्तार कर थाना ले आई है और आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, पुलिस के छापेमारी के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
बाइक और बैलगाड़ी पर कोयला तस्करी
सूत्रों की मानें तो गिरिडीह जिले में अवैध कोयला तस्करी(Illegal Coal Smuggling) की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली थी कि लंबे समय से बाइक और बैलगाड़ी पर लोड कर माल को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा है. कोयला बैलगाड़ी में होने से लोगों को ज्यादा शक नहीं होता है और कोयला माफिया इसी बात का फायदा उठा रहे है.
Also Read: दुमका के जरमुंडी में किशोरी संग दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर डंडे से पिटाई कर तोड़ा पैर
पुलिस ने चार कोयला माफिया को किया गिरफ्तार
इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया की कुछ लोगों के जरिए गुप्त सूचना मिली थी कि पचम्बा के इलाके में कोयला की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम पहुंची और छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने कोयला से लदा 10 बाइक और एक बैलगाड़ी को जब्त किया गया है. साथ ही चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा और कोयला माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: झारखंड राज्य आवास बोर्ड नये विधानसभा के पास बनायेगी कॉलोनी, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगा फ्लैट
रिपोर्ट- मृणाल कुमार