Loading election data...

Police Raid: रजरप्पा में सूद पर पैसा लगाने वाले के घर छापा, ब्लैंक चेक, स्टाम्प पेपर सहित कई दस्तावेज बरामद

Police Raid: रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर पेट्रोल पंप कपरकट्टा टांड़ के समीप सूदखोरी की सूचना पर पुलिस ने राजेश वर्मा के घर में छापामारी की. इसके घर से पुलिस ने कई लोगों के हस्ताक्षर युक्त ब्लैंक चेक, स्टाम्प पेपर सहित कई दस्तावेज बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 10:51 PM

रजरप्पा : रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर पेट्रोल पंप कपरकट्टा टांड़ के समीप सूदखोरी की सूचना पर पुलिस ने राजेश वर्मा के घर में छापामारी की. इसके घर से पुलिस ने कई लोगों के हस्ताक्षर युक्त ब्लैंक चेक, स्टाम्प पेपर सहित कई दस्तावेज बरामद किया है.

छापामारी का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने की. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूदखोरी की सूचना मिली थी. इसके बाद गुरुवार रात को राजेश वर्मा के घर में छापामारी की गयी. वहां से 30-40 चेकबुक, एटीएम कार्ड, स्टाम्प पेपर सहित कई दस्तावेज बरामद किये गये.

इन सभी कागजातों में कई लोगों के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में रजरप्पा थाना में राजेश वर्मा पर धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व राजेश वर्मा के पुत्र पवन कुमार वर्मा को आर्म्स एक्ट व मोटरसाइकिल चोरी मामले में जेल भेजा जा चुका है.

Also Read: मुआवजे का पैसा हड़पने के लिए छोटे भाई को मार डाला, 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

सूदखोर राजेश वर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी अभियान में रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version